Indigo Flight Bomb Threat: दुबई जाने वाले इंडिगो के फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
IndiGo Flight Bomb Threat इंडिगो के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी के बाद फ्लाइट को रोक दिया गया. पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक गुमनाम काल आई जिसके बाद एयरपोर्ट पुलिस को सतर्क कर दिया गया है.
IndiGo Flight Bomb Threat: चेन्नई से दुबई जाने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद से हड़कंप मच गया. इस संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक गुमनाम कॉल आई जिसके बाद एयरपोर्ट पुलिस को सतर्क कर दिया गया है. आनन-फानन में पुलिस ने जब अज्ञात कॉल के आधार पर फ्लाइट के अंदर जांच शुरू की तो यह फर्जी कॉल निकला. पुलिस ने फोन करने वाले का पता लगाने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है.
जांच के बाद कोई विस्फोटक नहीं मिलाहवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां इंडिगो के विमान के अंदर तलाशी ली गई. विमान में करीब 160 यात्री सवार थे. विमान सुबह सात बजकर 20 मिनट पर रवाना होने के लिए तैयार था. फोन करने वाले का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है. हालांकि, विमान में ऐसा कोई सामान नहीं मिला, जिसके बाद अधिकारियों और अन्य लोगों ने राहत की सांस ली.