Mumbai Airport Advisory: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. मुंबई एयरपोर्ट ने यात्रियों को बताया है कि स्वतंत्रता दिवस के कारण 20 अगस्त तक हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. ऐसे में मुंबई एयरपोर्ट ने अपने यात्रियों से अपील की है कि वे इस एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए ही अपना ट्रेवल प्लान और टाइम उसके अनुरूप तय करें. गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, मेट्रो समेत सभी भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी जाती है.

Mumbai Airport Advisory: 20 अगस्त तक फॉलो किया जाएगा सुरक्षा प्रोटोकॉल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आने वाले हफ्तों में हवाई यात्रा में अपेक्षित उछाल के साथ-साथ 20 अगस्त 2024 तक स्वतंत्रता दिवस के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के कारण, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा यात्रियों से अनिवार्य सुरक्षा प्रोटोकॉल को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय आवंटित करने का अनुरोध करता है.मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर, हमारी टीमें एक सुरक्षित और कुशल एयर हब सुनिश्चित करते हुए अपने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

DMRC ने भी जारी की थी एडवाइजरी, मेट्रो में तेज की जाएगी सुरक्षा जांच 

मुंबई एयरपोर्ट से पहले DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, '15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है. इसके मद्देनजर, कल यानी 6 अगस्त 2024 (मंगलवार) से मेट्रो स्टेशनों पर सीआईएसएफ द्वारा यात्रियों की सुरक्षा जांच और तेज कर दी जाएगी. इसके परिणामस्वरूप स्वतंत्रता दिवस तक खासकर पीक आवर्स के दौरान कुछ मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारें लग सकती हैं. इसलिए, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इसी अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.'

स्वतंत्रता दिवस के लिए दिल्ली में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था पर उत्तर दिल्ली के DCP मनोज कुमार मीना ने कहा, 'हर साल 15 अगस्त पर दिल्ली पुलिस पुख्ता इंतजाम करती है. इस बार भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. करीब 22,000 लोग समारोह को देखने आते हैं, उनके लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि वो आरामदायक तरीके से आ सकें. लाल किला के आसपास के क्षेत्र में CCTV लगाए गए हैं. सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जाएगी."