बैंकॉक या दुबई जाने की है प्लानिंग तो तुरंत बुक करें टिकट, आज रात खत्म हो जाएगी ये सेल
आपकी सिंगापुर, दुबई या बैंकॉक घूमने जाने की प्लानिंग है तो आप आकर्षक दरों पर रिटर्न टिकट ले सकते हैं. बजट एयरलाइंस विस्तारा (Vistara) ने Vistara’s Grand International Sale शुरू की है. इस सेल के तहत यात्री काफी आकर्षक दामों पर वापसी का टिकट बुक करा सकते हैं. कंपनी की स्कीम के तहत यात्रियों को वापसी का टिकट मात्र 14499 रुपये में मिल सकेगा. ये सेल आज रात 12 बजे खत्म हो जाएगी. ऐसे में जल्द से बुक करें अपनी टिकट.
बैंकॉक, दुबई, सिंगापुर घूमने का शानदार मौका, जल्द बुक करें टिकट (फाइल फोटो)
बैंकॉक, दुबई, सिंगापुर घूमने का शानदार मौका, जल्द बुक करें टिकट (फाइल फोटो)