त्‍योहार पर घर जाने के लिए आपको अगर ट्रेन टिकट नहीं मिल रहा तो परेशान मत होइए. बजट एयरलाइन गोएयर ने शानदार ऑफर निकाला है, जिस पर अपने गंतव्‍य भारी छूट के साथ पहुंच सकते हैं. एयरलाइन ने श्रीनगर, चेन्‍नै, अहमदाबाद, बेंगलुरु, रांची, पुणे और गोवा के लिए सस्‍ती हवाई यात्रा का ऑफर निकाला है. 12 अक्‍टूबर 2018 से शुरू हुआ ऑफर 14 अक्‍टूबर तक चलेगा, लेकिन यात्रा का समय 28 अक्‍टूबर 2018 से लेकर 31 जनवरी 2018 के बीच है. इस दौरान ही ज्‍यादातर त्‍योहार और छुट्टी पड़ेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे मिलेगी छूट

गोएयर के मोबाइल ऐप से टिकट बुक कराने पर यह छूट मिलेगी. रुपे से टिकट बुकिंग पर 10% फ्लैट ऑफ है. वेबसाइट के मुताबिक अगर कोई ग्राहक गोस्‍टार मेंबर बन जाता है तो उसे 225 रुपए की कन्‍वीनियंस फीस भी माफ हो जाएगी, लेकिन यह छूट अगली बुकिंग पर मिलेगी. 

1099 रुपए से 3099 रुपए में होगी यात्री

कंपनी के मुताबिक श्रीनगर के लिए किराया 1099 रुपए है जबकि अहमदाबाद के लिए 1399 रुपए. वहीं मुंबई के लिए 1699 तो नागपुर के लिए 1799 रुपए है. लखनऊ के लिए टिकट 2199 रुपए में उपलब्‍ध है. पोर्ट ब्‍लेयर का टिकट 3099 में मिल रहा है.

 

सितंबर में भी आया था ऑफर

इससे पहले GoAir ने 10 सितंबर से सस्‍ती बुकिंग का ऑफर पेश किया था. जो 12 सितंबर रात 12 बजे तक चली थी. इस ऑफर का ट्रैवल पीरियड यानि घूमने का समय 10 से 30 सितंबर के बीच था.