मुम्बई से दिल्ली होते हुए लखनऊ के लिए 14 दिसम्बर को रवाना होने के लिए तैयार इंडिगो की उड़ान में बम की अफवाह के बाद हड़कंप मच गया. इस विमान को हवाईअड्डे पर अलग बे पर ले जा कर पूरी तरह से जांच की गई. बम की खबर को ध्यान में रखते हुए हवाईअड्डे की बॉम थ्रेट एसिसनेशल कमेटी (BTAC) को एक्टिव कर दिया गया. मामले की जांच हुई तो पता चला की किसी ने अफवाह उड़ाई गई है. विमान क गहन जांच के बाद से सुरक्षित घोषित कर दिया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिगो के विमान में बम की अफवाह

मुम्बई से यह उड़ान सुबह 6.05 बजे रवाना होनी थी. इस विमान में यात्रा करने के लिए कुछ यात्री सवार भी हो चुके थे. तभी एक महिला यात्री जो गो एयर की एक उड़ान G8 329 से मुम्बई से दिल्ली आना था उसने टर्मिनल एक पर जा कर इंडिगो के चेकइन काउंटर पर सूचना दी कि इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 3612 जो मुम्बई से दिल्ली होते हुए लखनऊ जाती है उसमें बम रखा गया है. इस महिला ने कुछ संदिग्ध यात्रियों की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि ये लोग इस साजिश में शामिल हैं. महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया गया.

शिकायतकर्ता से हो रही है पूछताछ

महिला की शिकायत के बाद हवाईअड्डे पर आपातकाल घोषित कर दिया गया. वहीं तत्काल BTAC की आपात बैठक बुला कर कार्रवाई शुरू कर दी गई. कुछ ही देर में सुरक्षा कर्मियों ने विमान को घेर लिया. मौके पर बम स्कवायड टीम व अग्निशमन गाड़ियां व एम्बुलेंस भी पहुंच गई. बेहद सावधानी से विमान की जांच करने के बाद पाया गया कि विमान में कोई बम नहीं है. ऐसे में आपातकाल को खत्म कर दिया गया. शिकायतकर्ता महिला को सीआईएसएफ के कर्मी हवाईअड्डे पर मौजूद पुलिस स्टेशन ले गए. यहां इस महिला से पूछताछ हो रही है.