विस्तारा एयरलाइन्स में बम की धमकी से मचा हड़कंप, पुलिस तलाशी में नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान
Vistara Airlines Bomb Threat: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विस्तारा एयरलाइंस में बम रखे होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद फ्लाइट को रोककर तलाशी अभियान चलाया गया.
Vistara Airlines Bomb Threats Update: दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. दिल्ली हवाई अड्डे को सुबह करीब साढ़े सात बजे बम रखे होने की सूचना तब मिली जब यात्री संबंधित विमान में सवार हो रहे थे इसके बाद सभी यात्रियों को उनके सामान सहित सुरक्षित उतार लिया गया है. इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया. एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान का निरीक्षण चल रहा है. GMR कॉल सेंटर को फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली.
Vistara Airlines Bomb Threats Update: फ्लाइट में तीन बम रखने की सूचना
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट के कॉल सेंटर पर शुक्रवार सुबह लगभग 7.30 बजे कॉल आया. कॉलर ने कहा कि फ्लाइट नंबर UK971, जो गेट नंबर 42 पर खड़ी है, उसमें तीन बम रखे हैं. ये बम एक घंटे में फट जाएंगे. इसके तुरंत बाद फोन कट गया.' इसके बाद यात्रियों और क्रू को फ्लाइट से उतार दिया गया और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली के आइसोलेशन बे पर विमान की चेकिंग की जा रही है.
Vistara Airlines Bomb Threats Update: पुलिस को नहीं मिला संदिग्ध सामान
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है. कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. फ्लाइट को सुबह 8.30 बजे रवाना होना था. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. वहीं, तलाशी के दौरान एयरलाइन्स कंपनी के द्वारा यात्रियों को रिफ्रेशमेंट्स दिए गए. विस्तारा ने बयान जारी कर कहा कि, 'हम पुष्टि करते हैं कि फ्लाइट संख्या UK971 जो दिल्ली से पुणे 18 अगस्त 2023 को उड़ान भरने वाली थी. ये जरूरी सुरक्षा जांच के कारण देरी से उड़ान भरेगी.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि इससे पहले 11 अगस्त को दिल्ली से फ्रैंकफर्ट जा रही फ्लाइट में 10 साल की एक बच्ची झुलस गई थी. केबिन क्रू ने बच्ची को गर्म चॉकलेट परोसी थी. इस दौरान बच्ची पर गर्म पानी गिर गया. एयरलाइंस के मुताबिक इलाज का सारा खर्च उनके द्वारा उठाया जाएगा.