हालिया दुर्घटनाओं को लेकर विवादों में घिरी विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग ने तकनीकी खामी का समाधान तैयार कर लिया है. सूत्रों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. इथियोपियन एयरलाइंस का एक विमान इस महीने उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में इंडोनेशिया के लायन एयर का एक विमान भी उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इन दोनों दुर्घटनाओं में 346 लोगों की मौत हुई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन दोनों दुर्घटनाओं में बोइंग का 737 मैक्स आठ विमान शामिल था. इंडोनेशिया में हुई दुर्घटना का कारण विमान के एंटी-स्टॉल प्रणाली में खामी को माना गया. सूत्रों ने कहा कि कंपनी ने 737 मैक्स आठ विमान के एंटी-स्टॉल प्रणाली की खामी का समाधान तैयार कर लिया है. विमानन क्षेत्र के एक सूत्र ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर एफपी से कहा, ‘‘बोइंग ने मैक्स की खामी का सुधार तैयार कर लिया है.’’ 

बोइंग अमेरिका की विमानन कंपनियों अमेरिकन, साउथवेस्ट और यूनाइटेड के अधिकारियों एवं विमानचालकों को वाशिंगटन के रेंटन में स्थित अने असेंबली संयंत्र में समाधान सौंपने वाली है.

एक सरकारी सूत्र ने बताया कि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) को भी यह समाधान अगले सप्ताह की शुरुआत में मिलने वाला है. हालांकि, एफएए ने इस बारे में पूछे जाने पर टिप्पणी करने से मना कर दिया.

ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: