सिविल एविएशन मिनिस्‍टर सुरेश प्रभु ने इथोपिया में हुए विमान हादसे के बाद विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) को घरेलू विमानन कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे बोइंग 737 मैक्स विमानों की सुरक्षा जांच करने के लिए कहा है. इथोपियन एयरलाइंस द्वारा परिचालित बोइंग 737 विमान के क्रैश होने के बाद यह निर्देश जारी किया गया है. इस हादसे में 157 लोग मारे गए हैं. जेट एयरवेज और स्पाइसजेट की बेड़े में 737 मैक्स विमान शामिल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरेश  प्रभु ने ट्वीट कर दी सुरक्षा जांच की जानकारी

प्रभु ने सोमवार को ट्वीट में कहा कि उन्होंने नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारियों को घरेलू कंपनियों द्वारा परिचालित बोइंग 737- मैक्स विमानों के 'सुरक्षा जांच' का निर्देश दिया है. प्रभु ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारे की सबसे पहली चिंता है. नागर विमानन सचिव और डीजीसीए को तुरंत उचित कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्वीट में कहा कि डीजीसीए विस्तृत रूप से तकनीकी मूल्यांकन कर रहा है और दुनिया भर के सुरक्षा नियामकों के साथ बातचीत कर रहा है.

उल्लेखनीय है कि पांच महीने में बोइंग 737 मैक्स 8 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का यह दूसरा मामला है. इससे पहले अक्टूबर 2018 में इंडोनेशिया में हुए विमान हादसे में 180 लोगों की मौत हुई थी.

बोइंग 737 मैक्स विमान का परिचालन नहीं कर रही जेट एयरवेज

नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने सोमवार को कहा कि वह अपने बेड़े में शामिल किसी भी बोइंग 737 मैक्स विमान का परिचालन नहीं कर रही है. उसके पास पांच बोइंग 737 विमान हैं. जेट एयरवेज का यह बयान नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु के घरेलू विमानन कंपनियों द्वारा परिचालित बोइंग विमानों की सुरक्षा जांच करने के निर्देश देने के बीच आया है . इथोपिया में रविवार को 737 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह आदेश जारी किया गया है. इस हादसे में 157 लोगों की मौत हुई थी.

जेट एयरवेज के पास हैं 5 बोइंग 737 मैक्‍स विमान

जेट एयरवेज ने बयान में कहा कि उसके बेड़े में पांच बोइंग 737 मैक्स विमान हैं लेकिन वर्तमान में इनमें से कोई भी विमान उड़ान नहीं भर रहा है. विमान हादसे के संदर्भ में जेट एयरवेज ने कहा कि इस मामले में कंपनी नियामक और निर्माता कंपनी (बोइंग) दोनों के साथ संपर्क में है और उनकी ओर से दिए गए सभी दिशा - निर्देशों या परामर्श का क्रियान्वयन किया जाएगा.

(इनपुट एजेंसी से)