कोरोना काल के दौरान बंद इंटरनेशनल फ्लाइटों के दोबारा शुरू होने की आहट के बीच बड़े पैमाने पर विदेश जानेवाले यात्रियों की संख्या बढ़ने का अनुमान है. ऐसे में देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के बीच वीजा की डिमांड में अच्छी बढ़त देखी जा रही है. लिहाजा इंटरनेशनल वीजा के लिए आवेदन करनेवालों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए VFS Global(वीएफएस ग्लोबल) घर पहुंच वीजा सेवा (Visa at your doorstep service) के तहत लोगों की जरूरतों को पूरा कर रही है.

6 गुना बढ़ गई मांग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VFS Global की ओर से कहा गया है कि भारत से विदेश जाने वाले यात्रियों ने VAYD सेवाओं का विकल्प चुना है, जिससे इस साल जनवरी और जुलाई के बीच छह गुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है. मई तक दूसरी लहर के झटके के बाद जून में ही अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को फिर से खोलना शुरू किया गया, जिससे यह संख्या केवल एक महीने में दोगुनी से अधिक हो गई है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

छोटे शहरों से ज्यादा डिमांड

डेटा रुझान बताते हैं कि गोवा और कोच्चि जैसे उम्मीदों के मुकाबले छोटे बाजारों से बड़े ग्रुप बुकिंग (हजारों में)  में भी मिलने के संकेत मिल रहे हैं. VAYD के लाभार्थियों में CXO, खेल और फिल्म उद्योग की हस्तियां भी शामिल हैं.

कैसे मिलता है लाभ

कोविड सेफ़्टी को ध्यान में रखते हुए इस सर्विस की डिमांड छोटे शहरों से ज़्यादा है. इस सर्विस के जरिए आप घर बैठे वीज़ा के लिए अप्लाई कर सकते है. VFS global की वेबसाइट पर शुरू की गई इस सर्विस के तहत दिए गए तारीख और समय पर कंपनी के अधिकारी घर पहुंच कर बायोमीट्रिक डिटेल्स (Biometrics) से लेकर वीज़ा आवेदन ( Visa application) और फॉर्म को जमा करने की प्रक्रिया (submission process) पूरी करने में आपकी मदद करेंगे.  

ये वैकल्पिक सेवा

यह वैकल्पिक सेवा ग्राहकों को अपने घर या अपनी पसंद के किसी अन्य स्थान पर आराम से वीजा आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को पूरा करने का अधिकार देती है. इस सेवा के माध्यम से, ग्राहक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं, बायोमेट्रिक्स के लिए नामांकन कर सकते हैं और पासपोर्ट को अपने पसंद के स्थान पर वापस भेज सकते हैं.

इन देशों में भी मिलती ये सर्विस

फॉर्म सब्मिट होने के बाद तैयार पासपोर्ट आपके घर पर कूरियर के जरिए पोस्ट की जाती है.  जानकारी के मुताबिक घर पहुंच वीजा डिलिवरी की सेवा यूके, ऑस्ट्रेलिया, क्रोशिया, चेज़ रिपब्लिक, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, आइसलैंड, इटली, लैटविया, लिथुआनिया, लग्जम्बर्ग, स्लोवेनिया, पुर्तगाल, स्लोवाकिया, स्वित्ज़रलैंड और युक्रेन में दी जाती है.