एयरपोर्ट पर महंगे कैब को बुक करने से मिलेगी राहत, BEST के प्रीमियम AC बस से कम खर्च में पहुंचेंगे अपने डेस्टिनेशन
BEST AC Premium Bus Service: मुंबई के लोगों को एयरपोर्ट पर महंगे प्राइवेट की परेशानी से बचाने के लिए प्रीमियम AC बस सर्विस को शुरू किया है.
BEST AC Premium Bus Service: किसी भी शहर के एयरपोर्ट पहुंचने पर सबसे बड़ा सिरदर्द कैब बुक करना होता है. अक्सर शहर के दूसरे छोर पर बने इन एयरपोर्ट से अपने डेस्टिनेशन तक कैब बुक करने के लिए अक्सर आपको प्राइवेट कैब सर्विस को अच्छा-खासा पैसा देना होता है. इसके लिए अक्सर लोगों की कैब ड्राइवर्स से झगड़े की नौबत तक आ जाती है. लोगों को इस परेशानी को दूर करने के लिए मुंबई में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने एक शानदार पहल की है. BEST ने लोगों को एयरपोर्ट पर सुविधाजनक बस का फायदा देने के लिए प्रीमियम AC बस सर्विस शुरू की है. आइए जानते हैं इस सर्विस के बारे में सबकुछ.
मुंबई एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को होने वाली असुविधा को देखते हुए BEST ने पिछले दिनों मुंबई के तीन लोकेशन के लिए प्रीमियम बस सर्विस शुरू की है. इसमें लोगों को कोलाबा, नवी मुंबई और ठाणे के लिए बस मिलेगी. लोगों को BEST की ये सर्विस बहुत पसंद आ रही है और BEST को इसे लेकर काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.
बेस्ट प्रीमियम बस सर्विस की खास बातें
BEST की इन प्रीमियम बसों को बुक करना बेहद आसान है. पैसेंजर्स BEST Chalo App के जरिए इसका टिकट बुक कर सकते हैं. इस ऐप की सहायता से लोग अपने पसंद के टाइम स्लॉट और सीट को पहले से बुक कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अपनी सुविधानुसार इसे बदल भी सकते हैं. BEST की इन बसों में लोगों को AC और आरामदायक सीटों के साथ-साथ आधुनिक उपकरणों की सर्विस भी मिलती है.
महंगे किराया से मिला छुटकारा
लोगों की सुविधा को ध्यान रखते BEST ने इन प्रीमियम बसों में अधिकतम किराया 250 रुपये ही रखा है. वर्तमान में 3 रूटों पर चलने वाली इन बसों की फ्रीक्वेंसी 20-30 मिनट है, जिसका मतलब है कि हर 20 से 30 मिनट में लोगों को अपने डेस्टिनेश के लिए एक बस मिल जाती है.
लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद BEST अपनी इस प्रीमियम बस सर्विस को दूसरे रूट पर बढ़ाने पर विचार कर रही है. जिससे कि एयरपोर्ट पर आने वाले पैसेंजर्स को आसानी से शहर के हर भाग के लिए ट्रांसपोर्टेशन मिल सके और प्राइवेट टैक्सी और कैब वालों की मनमानी को रोका जा सके.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें