Bengaluru Bandh Flight Status: तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने को लेकर कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. कई किसान संगठनों और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने इसे लेकर मंगलवार को बेंगलुरु बंद का आह्वान किया है. उन्होंने इसके लिए स्कूल-कॉलेजों, ऑफिस और सिनेमाघरों से इस Bengaluru Bandh का समर्थन करने को कहा है. ऐसे में अगर आप मंगलवार यानि 26 सितंबर को बेंगलुरु एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले हैं, तो आपको किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है? इस बारे में एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने बड़ा अपडेट दिया है. 

Akasa Air ने दिया अपडेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Akasa Air ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर बताया कि 26 सितंबर 2023 को बेंगलुरु में घोषित बंद के कारण एयरपोर्ट तक आने-जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधाओं पर असर पड़ सकता है. अकासा ने बताया कि पैसेंजर्स किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए अपनी अकासा की फ्लाइट से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट के लिए निकलें. अपनी फ्लाइट की स्थिति को चेक करने के लिए आप अकासा एयर की ऑफिशिलय वेबसाइठ पर भी विजिट कर सकते हैं. 

 

फ्लाइट कर सकते हैं रीशेड्यूल

अकासा एयर ने अपने पैसेंजर्सक को बताया कि यदि आप 26 सितंबर 2023 को बेंगलुरु से ट्रैवल नहीं करने का ऑप्शन चुनते हैं, तो आप हमारे अकासा केयर सेंटर को +91 9606 112131 पर कॉल करके बिना किसी अतिरिक्त लागत के वैकल्पिक, उपलब्ध उड़ान पर फिर से बुक करने का अनुरोध कर सकते हैं.

क्यों हो रहा बेंगलुरु बंद?

तमिलानडु को कावेरी नदी का पानी छोड़ने के खिलाफ कर्नाटक के मांड्या में किसान और विभिन्न कन्नड़ समर्थक संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी कर्नाटक सरकार से मांग कर रहे हैं कि वह पड़ोसी राज्य के लिए पानी छोड़ना बंद करे. उन्होंने दावा कि कृष्ण राजा सागर बांध में पेयजल आपूर्ति तक के लिए पर्याप्त जल नहीं है और इससे सिंचाई आवश्यकताओं को पूरा करना तो दूर की बात है. विभिन्न किसान और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़े जाने के खिलाफ मंगलवार को बेंगलुरु बंद का आह्वान किया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें