Ayodhya International Airport: अयोध्या के श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन अब बस दो दिन के अंदर होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को एक समारोह में अयोध्या के नए रेलवे स्टेशन (Ayodhya Dham) और अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं. उसी दिन इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस भी अपनी इनॉगुरल फ्लाइट्स को अयोध्या से शुरू करने वाले हैं. फिलहाल, एयर इंडिया और इंडिगो ने अयोध्या से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स का एलान कर दिया है. नए साल में ये एयरलाइंस जल्द ही देश के अन्य हिस्सों को अयोध्या से जोड़ने के लिए नए फ्लाइट्स का एलान करेंगे. 

कब होगा अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में बने नए 'अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन' का उद्घाटन दोपहर 12.30 बजे करने वाले हैं. इसके बाद दोपहर 1 बजे पीएम मोदी अयोध्या में बने नए श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. अयोध्या एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी एक जनसभा भी करेंगे. 

इंडिगो चलाएगी पहली फ्लाइट

अयोध्या एयरपोर्ट पर उद्घाटन के बाद 30 दिसंबर को सबसे पहले इंडिगो एयरलाइंस अपना फ्लाइट उतारेगी. इसके बाद 6 जनवरी से इस एयरोपोर्ट से कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो जाएगा. अयोध्या जाने के लिए पैसेंजर्स को 2,999 रुपये की शुरुआती कीमत से टिकट मिलेगी. ये इस रूट पर सबसे न्यूनतम ऑल इंक्लूसिव वन वे फेयर है. 

IndiGo का शेड्यूल

IndiGo ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि मुंबई से अयोध्या के बीच रोजाना फ्लाइट्स को चलाया जाएगा. ये फ्लाइट्स 15 जनवरी से ऑपरेट होंगी. मुंबई से अयोध्या के लिए फ्लाइट दोपहर 12.30 बजे निकलकर दोपहर 14.45 पर अयोध्या पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ये अयोध्या से दोपहर 3.15 पर निकलकर शाम 5.40 पर मुंबई को पहुंचेगी. 

दिल्ली और अहमदाबाद से भी मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट