Ayodhya Airport: सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि जहां राम का नाम, वहां पूरे होते हैं काम. आज एक और महत्वपूर्ण दिन है. PM Modi और CM Yogi के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास और प्रगति के मामले में नई ऊंचाइयां छू रहा है. हमने महज 17 दिन में अयोध्या को देश के चारों कोनों से जोड़ दिया है. सिंधिया ने बुधवार को कोलकाता से अयोध्या के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) फ्लाइट का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान उन्होंने कहा कि एक दीवाली हमने पिछले वर्ष मनाई थी, दूसरी दीवाली हाल ही में तीन राज्यों के चुनाव नतीजों के समय मनाई गई थी और अब तीसरी दीवाली 22 जनवरी को मनाई जाने वाली है. 

22 जनवरी को होगा सबसे यादगार दिन

उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व की 800 करोड़ जनता में जितने भी रामभक्त हैं, 22 जनवरी 2024 उनके जीवन का सबसे स्मरणीय दिन होगा. यह 500 साल का सपना था. हम सबकी कई पीढ़ियों का सपना था कि अयोध्या नरेश भगवान श्रीराम अपने महल में विराजमान हों. अब वह सपना पूरा होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में अयोध्या पूरे भारत का सबसे प्रमुख विमान दल बनेगी.

अयोध्या से शुरू हुई इन शहरों के लिए फ्लाइट्स

उन्होंने कहा कि अयोध्या को दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से जोड़ने के बाद आज बेंगलुरू और कोलकाता के साथ जोड़ा जा रहा है. 30 दिसंबर को उद्घाटन के बाद से 17 जनवरी तक हमने महज 17 दिन में अयोध्या को देश के चारों कोनों से जोड़ दिया है. यह किसी करिश्मे से कम नहीं. देश का हर एक श्रद्धालु अपनी श्रद्धा को अर्पित करने के लिए तीव्र गति से अपने पुष्पक विमान से अयोध्या आ सकेगा. 

अयोध्या के लिए बढ़ेंगी और फ्लाइट्स

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने Air India को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) की कनेक्टिविटी को और बेहतर बना दिया है. उन्होंने कहा कि यह पहल और आगे चलती रहे जिससे उत्तर प्रदेश की वायु सेवा और बढ़ती रहे. अयोध्या धाम के लिए और भी एयरलाइंस जुड़ना चाहती हैं. जैसे-जैसे वो आगे आएंगी उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.