Go First Flights: एविएशन सेक्टर के रेगुलेटर DGCA ने दिवाला प्रक्रिया का सामना कर रही एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) द्वारा पट्टे पर लिए गए सभी 54 विमानों का रजिस्ट्रेशन खत्म कर दिया है. कुछ दिन पहले ही अदालत ने विमानों को किराये पर मुहैया कराने वाली कंपनियों को गो फर्स्ट से अपने विमान वापस लेने की मंजूरी दी थी. 

पिछले साल मई में बंद हुआ था ऑपरेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले साल मई में गो फर्स्ट (Go First) ने वित्तीय संकट में फंसने के बाद उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया था और दिवाला प्रक्रिया में जाने की घोषणा की थी. इस समय उसके खिलाफ दिवाला प्रक्रिया चल रही है. एयरलाइन का परिचालन बंद होने के बाद विमान आपूर्तिकर्ता कंपनियों ने अपने विमानों को Go First से वापस लेने के लिए अदालत की शरण ली थी. 

Go First के 54 विमानों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल

लंबी कानूनी कार्यवाही के बाद आपूर्तिकर्ताओं को राहत मिली है. इस पृष्ठभूमि में DGCA ने बुधवार को पट्टे पर दिए गए सभी 54 विमानों का गो फर्स्ट एयरलाइन के साथ पंजीकरण खत्म कर दिया है. 

DGCA ने दिया 54 विमानों को लौटाने का आदेश

DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पंजीकरण खत्म करने से संबंधित कुछ नोटिस नियामक की वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय ने 26 अप्रैल को अपने फैसले में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को पट्टे पर दिए गए 54 विमानों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया था. इस काम को पांच कामकाजी दिनों में पूरा करने के लिए भी कहा गया था. 

एविएशन रेगुलेटर के रजिस्ट्रेशन खत्म करने का मतलब है कि अब वह विमान एयरलाइन के साथ उड़ान सेवाओं के लिए पंजीकृत नहीं है. एयरलाइन के निर्धारित शर्तों के अनुरूप काम न करने पर आपूर्तिकर्ता के पास विमान का पंजीकरण खत्म कराने का विकल्प होता है.