ATF Price Latest Update: सितंबर का महीना आम आदमी के लिए दो-दो खुशखबरी लेकर आया है. एक तरफ कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की खबर है तो दूसरी तरफ हवाई सफर को लेकर भी एक नया अपडेट है. आज से हवाई सफर थोड़ा और सस्ता हो सकता है. दरअसल, 1 सितंबर को जेट फ्यूल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया गया है, हालांकि ये कटौती मामूली है लेकिन इसका असर आम आदमी की जेब देखने को मिल सकता है. पिछले महीने यानी कि अगस्त के मुकाबले सितंबर में जेट फ्यूल की कीमतों में 874 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. अगर आप हवाई सफर करते हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. 

दिल्ली समेत इन शहरों में क्या है नई कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में जेट फ्यूल का भाव 12101.44 रुपए प्रति किलोलीटर है. जबकि कोलकाता का भाव 127523.33 रुपए प्रति लीटर है. मुंबई का भाव 120001.74 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई का भाव 125599.88 रुपए प्रति लीटर है. बता दें किये नई कीमतें आज से ही लागू कर दी गई हैं. 

एयरलाइन का 40 फीसदी खर्च केवल फ्यूल पर

हवाई किराया सीधा जेट फ्यूल रेट पर निर्भर होता है. एयरलाइन के ऑपरेशनल कॉस्ट में जेट फ्यूल का योगदान करीब 40 फीसदी होता है. जेट ईंधन (Jet Fuel) की कीमतों को हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधित किया जाता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में समान दरों के आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरों को दैनिक संशोधित किया जाता है.

जेट फ्यूल के रेट में लगातार कटौती

बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव (Crude oil price) में गिरावट के कारण जेट फ्यूल के भाव में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 16 जुलाई को एयर टर्बाइन फ्यूल यानी (ATF rate) के भाव में 2.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जेट फ्यूल (Jet fuel price today) के भाव में 3084.94 रुपए प्रति किलोलीटर की कमी की थी. इस गिरावट के बाद एटीएफ का भाव गिरकर 138147.93 रुपए प्रति किलोलीटर रह गया था.