ATF Price: हवाई सफर होगा सस्ता! जेट फ्यूल की कीमतों में आई इतनी गिरावट, यहां देखिए लेटेस्ट रेट
ATF Price: जेट फ्यूल की कीमतों में 1 जून को 1564 रुपये की गिरावट आई है. इसी के साथ दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत 121,475.74 रुपये प्रति किलोलीटर है.
ATF Price: आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर एक और राहत मिलने जा रही है. जल्द ही उनके लिए हवाई सफर सस्ता हो सकता है. बुधवार यानी 1 जून को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में करीब 1.3 फीसदी की राहत दी गई है. इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमतों में 1,563.97 रुपये की गिरावट आई है. दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 121,475.74 रुपये प्रति किलोलीटर है.
किन शहरों का क्या है हाल
दिल्ली के अलावा अन्य मेट्रो शहर में भी जेट फ्यूल की कीमतों में गिरावट आई है. 1 जून, 2022 से मुंबई में जेट फ्यूल (ATF Price) की कीमत 1,20,306.99 रुपये प्रति किलोलीटर है, जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 1,26,369.98 रुपये और चेन्नई में 1,25,725.36 रुपये है.
16 मई को बढ़े थे दाम
जेट फ्यूल की कीमतों में इससे पहले 16 मई को करीब 5.3 फीसदी का उछाल आया था. हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाला एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों को देश की राजधानी दिल्ली में 6,188.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.29 फीसदी बढ़ा दिया गया था. जेट फ्यूल की कीमतों में इस साल 10 बार वृद्धि हो चुकी है.
कब बदलती हैं जेट फ्यूल की कीमतें
जेट ईंधन (Jet Fuel) की कीमतों को हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधित किया जाता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में समान दरों के आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरों को दैनिक संशोधित किया जाता है
Zee Business Hindi Live यहां देखें
गैस की कीमतों में भी राहत
सरकार ने आम आदमी को राहत देते हुए 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder rate) की कीमतों में 135 रुपये की राहत दी है. दिल्ली में अब 19 किलो वाला सिलेंडर (LPG Price) 2354 की जगह 2219 रुपए मिलेगा. वहीं कोलकाता में 2322 रुपये, मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2373 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगा.