Tata Group की ये एयरलाइन लाई सेना के जवानों के लिए जबरदस्त ऑफर, आधी कीमत में दे रही फ्लाइट टिकट
Army Day Sale: आर्मी डे के जश्न को मनाते हुए Air India Express ने देश के रक्षा और अर्धसैनिक बल के जवानों के लिए स्पेशल ऐलान कर दिया है. इस स्पेशल Army Day ऑफर के तहत पैसेंजर्स को फ्लैट 50% की छूट दी जाएगी.
Army Day Sale: आर्मी डे के जश्न को मनाते हुए Air India Express ने देश के रक्षा और अर्धसैनिक बल के जवानों के लिए स्पेशल ऐलान कर दिया है. इस स्पेशल Army Day ऑफर के तहत पैसेंजर्स को फ्लैट 50% की छूट दी जाएगी. यह ऑफर केवल 15 जनवरी 2025 को की गई बुकिंग पर लागू होगा और यात्रा 15 जनवरी से 31 मार्च 2025 के बीच की जा सकेगी.
रक्षा और अर्धसैनिक बलों के कर्मी अपने परिजनों के साथ इस ऑफर के तहत फ्लाइट बुक कर सकते हैं. बुकिंग के लिए एयरलाइन की वेबसाइट airindiaexpress.com या iOS और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप पर 'DEFENCE' प्रोमो कोड का उपयोग करें.
37 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन पर मिलेगा फायदा
यह ऑफर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विस्तृत घरेलू नेटवर्क के 37 गंतव्यों पर लागू है, जिसमें जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, और पुणे जैसे प्रमुख सेना कमांड मुख्यालय शामिल हैं. साथ ही, दिल्ली और तिरुवनंतपुरम में वायु सेना मुख्यालय और कोच्चि, मुंबई, विशाखापत्तनम, और भुवनेश्वर (चिल्का नेवल बेस) जैसे नौसेना अड्डों को भी कवर किया गया है.
रक्षा कर्मियों के लिए सालभर विशेष सुविधाएं
Air India Express ने रक्षा कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सालभर मुफ्त प्राथमिकता बोर्डिंग की सुविधा प्रदान किया है. इस विशेष आर्मी डे सेल (Army Day Sale) के माध्यम से एयर इंडिया एक्सप्रेस रक्षा और अर्धसैनिक बलों की सेवा की भावना को सम्मानित करता है, उन्हें उनके परिवारों से जोड़ता है और यात्रा को यादगार बनाता है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के नेटवर्क में विस्तार
हाल ही में, Air India Express ने 50 से अधिक गंतव्यों तक अपने नेटवर्क का विस्तार किया है, जिसमें बैंकॉक, फुकेत और श्री विजय पुरम (पोर्ट ब्लेयर) जैसे रोमांचक स्थान शामिल हैं. यह तेजी से बढ़ता नेटवर्क एयरलाइन के 90 से अधिक विमानों के बेड़े से समर्थित है.
छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी फायदा
इस विशेष ऑफर के अलावा, एयर इंडिया एक्सप्रेस अपनी वेबसाइट पर छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, डॉक्टरों, नर्सों, सशस्त्र बलों के सदस्यों और उनके परिजनों के लिए विशेष छूट और लाभ प्रदान करता है, जिससे विभिन्न यात्री समूहों के लिए समावेशी यात्रा लाभ सुनिश्चित होते हैं.