देश को एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिलने जा रहा है. केरल के कन्नूर में 9 दिसंबर को कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) का उद्घाटन होने जा रहा है. इस शानदार चमचमाते एयरपोर्ट का उद्घाटन नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु और केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन करेंगे. कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (केआईएएल) द्वारा संचालित किया जाएगा. यह हवाई अड्डा केरल में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत बना दूसरा हवाई अड्डा है. इससे पहले राज्य में इस मॉडल के तहत कोचिन हवाई अड्डे का निर्माण किया गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा है एयरपोर्ट का आकार

कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट कुल 2,330 एकड़ भूमि में फैला है. इस हवाई अड्डे पर रनवे की लंबाई 3,050 मीटर है. इस एयरपोर्ट से बड़ी संख्या में यात्रियों के आने-जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि शुरुआत होते ही यहां से सालाना दस लाख से अधिक यात्री यहां से यात्रा करेंगे. केआईएएल में केरल सरकार की हिस्सेदारी 32.86 प्रतिशत है, वहीं 22.54 फीसदी हिस्सेदारी राज्य और केंद्रीय सार्वजनिक लोक उपक्रमों के पास है. नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, एयर इंडिया की अनुषंगी एयर इंडिया एक्सप्रेस कन्नूर से अबूधाबी के बीच पहली उड़ान का परिचालन करेगी.

इतना लगा है लोहा

जेएसडब्ल्यू की वेबसाइट के मुताबिक कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण में 20000 मीट्रिक टन स्टील की खपत हुई है. इसके अलावा कहा गया है कि जेएसडब्ल्यू ने 15000 मीट्रिक टन टीएमटी की आपूर्ति की है. इसका निर्माण देश की अग्रणी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी एलएंडटी ने किया है.

कन्नूर क्यों है खास जगह

कन्नूर अपने आप में पर्यटन के खयाल से एक बेहतरीन जगह है. साथ ही यह आस-पास के कई खास जगहों को जोड़ता है जैसे- वयानाड, निलेशवर और बेकाल झील. इसके आस-पास कुर्ग और मैसूर है.ऐसे में बड़ी संख्या में देश-विदेश से यहां पर्यटक पहुंचेंगे. निजी क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी गोएयर कन्नूर कन्नूर से हर रोज बेंगलुरु को छह बार, हैदराबाद को चार बार और चेन्नई को तीन बार साप्ताहिक स्तर पर जोड़ेगी. अपनी फ्लाइट के परिचालन को लेकर कंपनी ने हाल ही में इसकी घोषणा की है.