ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेजन (amazon) ने भारत में अपनी सर्विसेज को और मजबूत किया है. इसके तहत कंपनी ने सोमवार को अमेजन एयर की शुरुआत की. यानी ग्राहकों तक सामान की डिलीवरी पहले से ज्यादा तेज होगी. इसके तहत अमेजन इंडिया के परिवहन नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी. साथ ही कंपनी ग्राहकों तक डिलिवरी में तेजी भी आएगी.

कार्गो सर्विस के लिए नेटवर्क शुरू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेलंगाना के उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने अमेजन के वरिष्ठ अधिकरियों की मौजूदगी में यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सेवा की शुरुआत की. अमेजन (amazon) ने जारी बयान में बताया कि वह भारत की ऐसी पहली ई-कॉमर्स कंपनी है, जिसने हवाई मार्ग से माल ढुलाई के लिये अलग से नेटवर्क शुरू किया है.

2 विमानों के साथ ऑपरेशन शुरू किया

अमेजन में उपाध्यक्ष (ग्राहक संतुष्टि) अखिल सक्सेना ने कहा कि अभी दो विमानों का परिचालन किया जा रहा है. तीसरे पक्ष की कंपनी क्विकजेट से हमने विमान पट्टे पर लिया है. कंपनी विमान का परिचालन और देखरेख हमारे लिए करेगी. 

अमेरिका में साल 2016 में शुरू हुआ था एयर सर्विस

इससे पहले अमेजन (amazon) ने अमेरिका में पहली बार साल 2016 में 110 विमानों के एयर कार्गो नेटवर्क के साथ लॉन्च किया गया था. चुंकि भारत में ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में तेजी से बूम देखने को मिल रहा है. ऐसे में दिग्गज कंपनी भी ग्राहकों को बेहतर सर्विस मुहैया करने में लगी है. अमेजन एयर के साथ कंपनी अपने ट्रांसपोर्टेशन सर्विस में भी विस्तार करेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(भाषा इनपुट के साथ)