अलीगढ़ के लोगों का कल्याण सिंह पर विशेष प्रेम रहा है, इसीलिए अलीगढ़ के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के तौर पर अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम कल्याण सिंह रखने की मांग कर रहे हैं.  ये बयान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है. अलीगढ़ एयरपोर्ट को राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रहे  कल्याण सिंह का नाम दिया जा सकता है. इस पर फैसला उत्तर प्रदेश की कैबिनेट में लिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व CM स्व. कल्याण सिंह मूल रूप से अलीगढ़ के हैं. उनका अंतिम संस्कार भी अलीगढ़ जिले में उनके पैतृक गांव नरौरा में गंगा नदी के किनारे होगा. अलीगढ़ में कल्याण सिंह ने कई काम किए हैं, लिहाजा यहां के लोगों के बीच उनकी खास जगह है. अलीगढ़ में नया एयरपोर्ट तैयार हो रहा है. इसका फिलहाल नामकरण नहीं हुआ है, ऐसे में एयरपोर्ट को कल्याण सिंह का नाम दिया जा सकता है.

ये मांग पहले से हो रही है

अलीगढ़ एयरपोर्ट को कल्याण सिंह का नाम दिए जाने की मांग नई नहीं है. ये मांग पहले भी उनके रहते हो चुकी है. उनके निधन के पहले भी भाजपा के सांसद सतीश गौतम ने इसकी मांग की थी. अलीगढ़ एयर पोर्ट को वैसे धनीपुर मिनी एयरपोर्ट कहा जाता है. यहां की जनता इसे कल्याण सिंह के नाम कराने की मांग कर चुकी है. इसी एयरपोर्ट पर उनके पार्थिव को रविवार को उतारा भी गया था. उनके निधन के बाद अब ये मांग और जोर पकड़ चुकी है. अब इस बात निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ कैबिनेट की बैठक में लेंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

अलीगढ़ के लिए किए हैं कई काम

बता दें कि अलीगढ़ एयरपोर्ट यानी मिनी धनीपुर हवाई पट्टी की योजना कल्याण सिंह ने अपने मुख्यमंत्री काल में ही बना ली थी. इसके अलावा उन्होंने जिले में दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय की स्थापना से लेकर तालानगर इंडस्ट्रियल एरिया विकास और अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम का रिजडेवलपमेंट उनके किए गए खास कामों में गिना जाता है.

राज्य की छह सड़कें भी कल्याण सिंह के नाम

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन के बाद उनके सम्मान में अयोध्या और लखनऊ सहित छह जिलों में सड़कों का नाम बदलने की घोषणा की. इन छह जिलों में लखनऊ और अयोध्या का नाम भी शामिल है. ये घोषणा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की है. मौर्य ने कहा कि इसके लिए PWD डिपार्टमेंट से प्रस्ताव तैयार करने के लिए का गया है.