Vistara एयरलाइंस बैंकॉक घूमने का शॉनदार मौका लाई है. एयरलाइंस की ओर से लॉय क्रथॉन्ग फेस्टिवल सेल चलाई जा रही है. इस सेल में यात्री रिटर्न टिकट मात्र 15499 रुपये में बुक कर सकते हैं. ये किराया सभी सरचार्ज और टैक्सों के साथ है. एयरलाइसं की ये सेल सोमवार 11.11.2019 को खत्म हो जाएगी. ऐसे में जल्द टिकटें बुक कर लें. कुछ ही सीटें बची हैं.
 
आज रात तक ही मिलेगी टिकट
Vistara एयरलाइंस की ओर से शुरू की गई इस सेल के तहत 11 नवम्बर की रात 12 बजे तक टिकटों की बुकिंग की जा सकती है. वहीं इस सेल में 31 मार्च 2020 तक की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग की जा सकती है.
 
इन फ्लाइटों में ही हो सकेगी बुकिंग
Vistara एयरलाइंस की ये सेल डायरेक्ट फ्लाइटों के लिए ही वैलिड है. इस सेल के तहत भारत में ही टिकटों की बुकिंग की जा सकती है. इस सेल के तहत ग्राहकों को कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा.
 
 
 
यहां से करें टिकटों की बुकिंग
इस सेल के तहत टिकटों की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट www.airvistara.com, Vistara’s iOS और Android mobile apps के जरिए की जा सकती है. टिकटों की बुकिंग Vistara’s Airport Ticket Offices (ATOs), Vistara’s Call Centre और Online Travel Agencies (OTAs) के जरिए की जा सकती है. कंपनी के ट्रेवेल एजेंट के जरिए भी टिकटों की बुकिंग कराई जा सकती है. पहले आओ पहले पाओ की नीति के तहत टिकट दिए जाएंगे.