Alert: आज पकड़नी है फ्लाइट तो बढ़ेगी मुश्किल, एयरलाइंस ने दी ये एडवाइजरी
देश के कई हिस्सों में मौसम के हालात (Weather Update) को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. बंगलुरू में घना कोहरा होने से वहां फ्लाइटों के लिए उतर पाना मुश्किल हो रहा है. वहीं सूरत में भी खराब मौसम के चलते फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. बुलबुल तूफान (BulBul cyclon) के चलते भी कई फ्लाइटों पर असर पड़ा है.
देश के कई हिस्सों में मौसम के हालात (Weather Update) को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. बंगलुरू में घना कोहरा होने से वहां फ्लाइटों के लिए उतर पाना मुश्किल हो रहा है. वहीं सूरत में भी खराब मौसम के चलते फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. अगर आपको ओडिशा या कोलकाता जाना है तो भी अपनी फ्लाइट का स्टेट्स जरूर चेक कर लें. बुलबुल तूफान (BulBul cyclon) के चलते कई फ्लाइटों पर असर पड़ा है.
विस्तारा ने कहा बेंगलुरु में खराब है मौसम
Vistara एयरलाइंस ने TravelUpdate जारी करते हुए कहा है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर काफी घना कोहरा है. ऐसे में फ्लाइटों पर असर पड़ा है. ऐसे में एयरपोर्ट आने के पहले अपनी फ्लाइट का स्टेट्स जरूर चेक कर लें. आप विस्तारा एयरलाइंस की वेबसाइट http://airvistara.com पर जा कर या UK<Flight no लिख कर 9289228888 इस नम्बर पर मैसेज कर के भी अपनी फ्लाइट का स्टेट्स चेक कर सकते हैं.
स्पाइस जेट ने इन एयरपोर्टों के लिए दिया अलर्ट
Spicejet ने बेंगलुरु में घना कोहरा होने से फ्लाइटें प्रभावित होने की बात तो कही ही है साथ ही सूरत में खराब मौसम के चलते फ्लाइटों पर असर पड़ने की बात की है. एयरलाइंस ने यात्रियों को अपनी फ्लाइट का स्टेट्स चेक करने के बाद ही एयरपोर्ट जाने की सलाह दी है.
इंडिगो ने दी ये Advisory
Indigo एयरलाइंस ने TravelAdvisory जारी करते हुए कहा है कि बेंगलुरु में खराब मौसम के चलते कई फ्लाइटें देरी से चल रही हैं. ऐसे में अपनी फ्लाइट का स्टेट्स चेक कर ही घर से निकलें. इंडिगो की फ्लाइटों का स्टेट्स चेक करने के लिए आप ST <flight no.><flight date> लिख कर 566772 इस नम्बर पर मैसेज कर सकते हैं.