केंद्र सरकार ने सभी घरेलू एयरलाइंस को उड़ान के दौरान दी जाने वाली पत्रिकाओं के अगले संस्करण का कवर स्वच्छ भारत विषय पर बनाने का ‘आग्रह’ किया है. सभी हवाईअड्डों से भी कहा गया है कि वे अपनी पत्रिकाओं का कवर स्वच्छ भारत मिशन पर बनाएं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से लिखे गए पत्र में एयर इंडिया की उड़ान के दौरान दी जाने वाली पत्रिका के दिसंबर संस्करण को साझा किया गया है. इस का कवर स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्टूबर, 2014 को की थी. 

नागर विमानन मंत्रालय के अनुसार सभी एयरलाइंस और हवाई अड्डो को सलाह दी जाती है कि हवाईअड्डों की पत्रिकाओं तथा एयरलाइंस की उड़ान के दौरान दी जाने वाली पत्रिकाओं के अगले संस्करण का कवर स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित होगा. 

पत्र के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यरत निदेशक एयरलाइंस और हवाई अड्डों को कवर पृष्ठ के लिए तस्वीरें और सूचनाएं उपलब्ध कराएगा.