इस रूट पर आज नहीं उड़ेंगी फ्लाइटें, घर से निकलने से पहले कर लें पड़ताल
अगर आप आज नॉर्थ ईस्ट (North East) की यात्रा पर निकलने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है. असोम (Assam) में जारी व्यापक विरोध प्रदर्शन के कारण एयरलाइनों ने गुरुवार को कई फ्लाइटें कैंसिल कर दी हैं.
अगर आप आज नॉर्थ ईस्ट (North East) की यात्रा पर निकलने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है. असोम (Assam) में जारी व्यापक विरोध प्रदर्शन के कारण एयरलाइनों ने गुरुवार को कई फ्लाइटें कैंसिल कर दी हैं. असोम के कई शहरों के लिए फ्लाइटें कैंसिल की गई हैं.
उड़ानें रद्द करने वाली विमानन कंपनियों में इंडिगो (Indigo), विस्तारा (Vistara), एयर इंडिया (Air India), स्पाइसजेट (Spicejet) और गोएयर (GoAir) शामिल हैं.
इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक आने के बाद से असोम में अस्थिरता की स्थिति है. Indigo ने गुरुवार को गुवाहाटी (Guwahati) और डिब्रुगढ़ की उड़ानें रद्द की हैं. कंपनी ने गुवाहाटी, डिब्रुगढ़ और जोरहाट की उड़ानों के यात्रियों के लिये 13 दिसंबर तक टिकट रद्द करने या यात्रा की तारीख बदलने के लिये फीस खत्म कर दी है.
विस्तारा ने ट्वीट में बताया कि उसने सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक उड़ानें कैंसिल की हैं. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने सिर्फ कोलकाता और डिब्रुगढ़ के बीच की उड़ान को रद्द किया है.
गोएयर के प्रवक्ता ने कहा कि गुरुवार को असोम की उड़ानों को रद्द किया गया है. नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरौला से संपर्क करने की कोशिशें की गईं, लेकिन अब तक उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.