कोरोना वायरस महामारी के चलते देश भर में लागू किए गए लॉकडाउन के बाद सरकार ने एक बार फिर 25 मार्च से घरेलू उड़ानों को शुरू कर दिया है. लेकिन अभी भी आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हवाई सेवा की शुरुआत नहीं हो सकी है. दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 4:45 पर पुणे के लिए पहली फ्लाइट रवाना हुई. जबकि मुंबई एयरपोर्ट से सुबह 6:45 पर पहली फ्लाइट पटना के लिए रवाना हुई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंध्र प्रदेश में 26 और पश्चिम बंगाल में 28 मई से शुरू होंगी फ्लाइटें

घरेलू विमान सेवा की शुरुआत को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, फ्लाइटें शुरू करने को लेकर सभी राज्यों से बात हुई, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर सोमवार से पूरे देश में घरेलू उड़ानों की शुरुआत होगी.' उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में सोमवार से मुंबई और राज्य के अन्य हवाई अड्डों से सीमित उड़ानें चलाई जाएंगी. वहीं आंध्र प्रदेश में 26 मई और पश्चिम बंगाल में 28 मई से घरेलू उड़ानों की शुरुआत की जाएगी.

गाइडलाइंस का रखें ध्यान 

करीब दो महीने के बाद घरेलू फ्लाइटों को शुरू करने के लिए एयरपोर्ट पर खास तैयारियां की गई हैं. एयरपोर्ट पर अब नए नियमों के साथ सब कुछ बदला-बदला सा नजर आएगा. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एयरपोर्ट पर दो मीटर की दूरी और टचलेस सिस्टम को फॉलो किया जाएगा. यात्रियों को ई बोर्डिंग पास लेकर आना आना होगा. हवाई यात्रा के संबंध में राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्यों के लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी की हैं. यात्रियों के लिए इन गाइडलाइसं को ध्यान रखना जरूरी है.

दिल्ली जा रहे हैं तो ये जानकारी है जरूरी

दिल्ली सरकार ने फ्लाइट्स को लेकर अपनी गाइडलाइंस जारी की हैं. इसके मुताबिक यात्रियों का क्वारनटीन अनिवार्य नहीं होगा. बिना लक्षण वाले यात्रियों को सलाह दी जाएगी कि वह अगले 14 दिन तक अपने स्वास्थ्य को मॉनिटर करें. अगर उनमें कोई लक्षण आता है तो वह तुरंत डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर को सूचना दें. जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे उनको पास के अस्पताल में ले जाया जाएगा. अगर पॉजिटिव पाए गए तो प्रोटोकॉल के हिसाब से इलाज होगा और यदि निगेटिव पाए गए तो उन्हें घर जाने की इजाजत होगी लेकिन अगले 7 दिन आइसोलेशन में ही रहना होगा.

लखनऊ पहुंचने पर रहना होगा क्वारनटीन

फ्लाइट से लखनऊ पहुंचने वाले यात्रियों को 14 दिन के लिए होम क्वारनटीन रहना होगा. जिन लोगों को वापस लौटना है या फिर यहां से कहीं और जाना है उनके लिए क्वारनटीन अनिवार्य नहीं होगा लेकिन उनको आगे की यात्रा की पूरी जानकारी देनी होगी.

केरल ने बनाए हैं ये नियम

हवाई सेवा को लेकर केरल ने भी गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत, यात्रियों को covid19jagratha.kerala.nic.in पर रजिस्टर करना होगा. केरल पहुंचे यात्रियों को 14 दिनों तक क्वारनटीन रहना होगा. इसके अलावा तिरुवनंतपुरम से दूसरे जिलों तक जाने के लिए केरल परिवहन विभाग की बसें चलेंगी.

तमिलनाडु ने जारी किए हैं ये नियम

तमिलनाडु ने जो नियम बनाए हैं उनके मुताबिक राज्य में आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. यात्रियों के सामान को डिसइंफेक्ट किया जाएगा. एयरपोर्ट पर सभी अधिकारी पीपीई किट में रहेंगे. राज्य में आने वाले सभी व्यक्ति को 14 दिनों के लिए क्वारनटीन में रहना होगा. तमिलनाडु आ रहे यात्रियों को पहले सरकारी पोर्टल पर खुद को पास के लिए रजिस्टर करवाना होगा. वही पास उन्हें एयरपोर्ट पर दिखाना होगा तभी वे एयरपोर्ट से बाहर जा सकेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पश्चिम बंगाल में 28 मई से शुरू होगी फ्लाइट

पश्चिम बंगाल में 28 मई से हवाई सेवा शुरू हो रही है. यहां जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक एयरपोर्ट पर यात्रियों को अपना चेहरा ढंक कर रखना होगा. इसके अलावा हैंड हाइजीन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन भी करना होगा. सभी यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी उसके बाद ही उन्हें बोर्डिंग की इजाजत दी जाएगी. एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी.