बदल जाएगा हवाई सफर का अंदाज! Lockdown के बाद फ्लाइट में ऐसे नजर आएंगे क्रू मेंबर्स
इंडिगो (Indigo), एयर इंडिया (AIR INDIA), विस्तारा (Vistara) और एयर एशिया (Air Asia) जैसी एयरलाइनों ने चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के लिए उनकी नई ड्रेस का फैसला किया है, क्योंकि वे उड़ान के दौरान पैसेंजर्स के करीबी संपर्क में आते हैं.
देशभर में कोरोनावायरस महामारी (CoronaVirus Pandemic) से लड़ने के लिए जारी लॉकडाउन (Lockdown) के खत्म होने के बाद हर सेक्टर में काफी बदलाव आएंगे. ऐसा ही एक बदलाव सिविल एविएशन (नागरिक विमानन) में भी देखने को मिलने वाला है. जब भी लॉकडाउन खत्म होगा और आप फ्लाइट से सफर करेंगे तो आपकी फ्लाइट के क्रू मेंबर्स अब आपको पीपीई (Personal Protective Equipment) और मास्क पहने हुए नजर आएंगे. पीटीआई की खबर के मुताबिक, देश में लॉकडाउन के बाद कॉमर्शिल फ्लाइट्स का ऑपरेशन फिर शुरू होने पर चालक दल के सदस्यों की ड्रेस में बदलाव होगा. वे गाउन, मास्क जैसे पीपीई पहनेंगे.
भारत में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन है और सभी कॉमर्शियल फ्लाइट्स का ऑपरेशन बंद है. इंडस्ट्री के सूत्रों ने बताया कि इंडिगो (Indigo), एयर इंडिया (AIR INDIA), विस्तारा (Vistara) और एयर एशिया (Air Asia) जैसी एयरलाइनों ने चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के लिए उनकी नई ड्रेस का फैसला किया है, क्योंकि वे उड़ान के दौरान पैसेंजर्स के करीबी संपर्क में आते हैं.
फिलीपीन एयर एशिया ने 27 अप्रैल को अपने चालक दल के सदस्यों के लिए जिस ड्रेस पर से पर्दा उठाया था, यह उसी तरह की होगी. इस लाल रंग के पूरे शरीर को ढकने वाले सूट में एक फेस शील्ड (चेहरे पर लगाने वाला शीशा) और एक मास्क होगा.
सूत्र ने बताया कि एयर एशिया इंडिया के चालक दल के सदस्यों के लिए पीपीई पोशाक में फेस शील्ड, मास्क, गाउन, एप्रन और दस्ताने होंगे, जबकि विस्तारा के चालक दल के सदस्यों के लिए लैप गाउन, मास्क और फेस शील्ड होगा. दूसरी एयरलाइनों की पोशाक भी कुछ इसी तरह की होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें, इससे पहले, ऑपरेशन शूरू करने के लिए दिल्ली, मुंबई और दूसरे एयरपोर्ट पर भी खास तैयारी की है. दिल्ली स्थिति इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग की खास तैयारी की गई है.