हवाई सफर के लिए बंपर ऑफर, सिर्फ 3999 रुपए में घूमें विदेश
त्योहारी सीजन से पहले देश के बड़ी एयरलाइन (Airline) ने किराए में भारी छूट का ऑफर निकाला है. स्पाइसजेट (Spice Jet) से लेकर इंडिगो (Air Asia) तक सस्ते टिकट दे रही हैं.
SpiceJet ने डोमेस्टिक एयर रूट पर सबसे कम 1299 रुपए का टिकट का ऑफर निकाला है. (Dna)
SpiceJet ने डोमेस्टिक एयर रूट पर सबसे कम 1299 रुपए का टिकट का ऑफर निकाला है. (Dna)
त्योहारी सीजन से पहले देश के बड़ी एयरलाइन (Airline) ने किराए में भारी छूट का ऑफर निकाला है. स्पाइसजेट (Spice Jet) से लेकर इंडिगो (Air Asia) तक सस्ते टिकट दे रही हैं.
SpiceJet कराएगी 1299 रुपए में सफर
SpiceJet ने डोमेस्टिक एयर रूट पर सबसे कम 1299 रुपए का टिकट का ऑफर निकाला है. वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए आपको मात्र 3999 रुपए खर्च करने होंगे. ऑफर 30 अगस्त तक है. यात्रा की समय 26 अगस्त 2019 से लेकर 31 मार्च 2020 तक रहेगा. यानि इस दौरान आपको यात्रा करनी होगी.
Air Asia देगा 20 प्रतिशत छूट
Air Asia ने खास रूट पर टिकट की कीमत में छूट का ऑफर निकाला है. वह अधिकतम 20 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है. ऑफर 1 सितंबर तक है. टिकट 2 से 26 सितंबर के बीच का होना चाहिए. यह छूट डोमेस्टिक रूट पर है जबकि इंटरनेशनल रूट पर 2 सितंबर से 19 नवंबर 2019 के बीच यात्रा करनी होगी.
Indigo 3,999 रुपये में कराएगी सफर
Indigo भी अंतरराष्ट्रीय रूट पर 3999 रुपए में यात्रा करवा रही है. यह ऑफर नॉन स्टॉप फ्लाइट के लिए ही है. ऑफर का फायदा लेने के लिए यात्रा के 15 दिन पहले बुकिंग करानी होगी. ट्रैवेल 26 अगस्त 2019 से 21 मार्च 2020 के बीच करना होगा.
05:43 PM IST