हवाई यात्रा हुई मंहगी, 100% से ज्यादा बढ़ा किराया, जानिए वजह
हवाई यात्रा करने वाले लोगों को इस समय मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई एयरलाइंस की फ्लाइट रद्द हो जाने के चलते किरायों में 100 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है.
हवाई यात्रा करने वाले लोगों को इस समय मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई एयरलाइंस की फ्लाइट रद्द हो जाने के चलते किरायों में 100 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है और अब फ्लाइट के विकल्प भी बहुत कम हो गए हैं. पहले से कई एयरलाइंस की खस्ता माली हालत के चलते फ्लाइट कैंसिल हो रही थीं. ऐसे में 737-मैक्स एयरक्राफ्ट की उड़ान पर रोक लगने के बाद स्थिति और भी बिगड़ गई है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक उद्योग जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि कुछ सेक्टर में लास्ट मिनट बुकिंग की लागत 100 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुकी है. इक्सिगो (ixigo) के सीईओ और सह-संस्थापक आलोक बाजपेई ने बताया, 'विभिन्न कारणों से अप्रत्याशित संख्या में विमान उड़ान नहीं भर रहे हैं. इसके चलते सीट कैपिसिटी में कमी आई है और किराए बढ़ गए हैं. बुधवार को कुछ प्रमुख रूट के लिए लास्ट मिनट एयरफेयर में पिछले साल के मुकाबले 100 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली. इसमें दिल्ली-मुंबई, मुंबई-चेन्नई, मुंबई-कोलकाता और मुंबई-बेंगलुरु शामिल हैं.'
उन्होंने बताया, 'मुंबई-चेन्नई के लिए स्पॉट फेयर बढ़ाकर 26073 रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी समय ये 5369 रुपये थे. होली और गर्मियों की छुट्टी को देखते हुए शर्ट टर्म में किराये में तेजी का ये रुख जारी रहेगा. आने वाले दिनों में मांग तेज बनी रहेगी.'
सरकार द्वारा बुधवार को निर्णय लिया गया कि फिलहाल 737-मैक्स एयरक्राफ्ट उड़ान नहीं भरेंगे. इसके चलते स्पाइस जेट और जेट एयरवेज के परिचालन काफी प्रभावित हुआ है. भारत में जेट एयरवेज और स्पाइसजेट 17 बोइंग 737-800 मैक्स एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करते हैं.