Tata Group Airbus: यूरोप की विमान निर्माता कंपनी एयरबस अपने चौड़े आकार के विमानों के खरीद समझौते को लेकर टाटा समूह (Tata Group) और दूसरी भारतीय एयरलाइंस से बात कर रही है. एयरबस के प्रेसिंडेंट और एमडी (भारत एवं दक्षिण एशिया) रेमी मेलार्ड ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

टाटा ग्रुप (Tata Group) चार भारतीय एयरलाइन का संचालन करता है जिनमें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा और एयरएशिया इंडिया शामिल हैं. एयरबस (Airbus) के आकार में चौड़े विमान A350XWB में फ्यूल टैंक काफी बड़ा होता है. जिससे ये छोटे विमानों की तुलना में लंबी दूरी तय कर सकते हैं. A350XWB विमान सौदे के लिए क्या एयरबस टाटा और अन्य भारतीय एयरलाइंस से बात कर रही है, यह पूछे जाने पर मेलार्ड ने कहा, ‘‘सभी एयरलाइंस से बात चल रही है. एयर इंडिया के नए मालिक टाटा (Tata) तो एयरबस के ग्राहक पहले से हैं.’’ मेलार्ड ने कहा कि टाटा रक्षा कारोबार में भी एयरबस की साझेदार है.

जनवरी में टाटा ग्रुप ने संभाली थी कमान

पिछले महीने टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा था कि टाटा ग्रुप एयर इंडिया को वर्ल्ड क्लास एविएशन कंपनी बनाने के लिये प्रतिबद्ध है. उन्होंने विमानों  के बेड़े को अपग्रेड करने पर भी बात की थी. जनवरी में सरकार ने एयर इंडिया की बागडोर टाटा समूह को दी थी. एयरबस इंडिया का कहना है कि जी 20 देशों में भारत सर्वाधिक उभरता एविएशन मार्केट होगा.

वाइड बॉडी विमान की मांग लगातार बनी हुई है. इंटरनेशनल एयर ट्रैफिक में भारत के 6.2 प्रतिशत की दर से विकसित होने का अनुमान है, जबकि वैश्विक औसत 3.9 प्रतिशत है. सोमवार को एयरबस इंडिया ने ए350 विमानों को डिस्प्ले किया. इस में 480 से ज्यादा यात्री सवार हो सकते हैं. वहीं यह बिना रूके 18,000 किलोमीटर तक यात्रा कर सकता है.