एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) के कस्टमर के लिए अच्छी खबर है. एयरलाइन ने 30 जून तक अपने कनेक्टिंग इंटरनेशनल फ्लाइट्स में अतिरिक्त सामान ले जाने पर बंपर छूट देने का ऐलान किया है. इसमें यात्रियों को अपने विदेश यात्रा के दौरान ज्यादा सामान ले जाने की छूट मिलेगी.

100 रुपये में करें बुक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलाइन ने कहा कि एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) की घरेलू उड़ानों के साथ कनेक्टेड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्री अब अपने अतिरिक्त सामान को 100 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती कीमत पर प्री-बुक कर सकते हैं. 

नियमों के मुताबिक यदि कोई यात्री ऑनलाइन बुकिंग कराता है, तो उसे तय सीमा से अधिक सामान ले जाने पर 450 रुपये प्रति किलोग्राम और एयरपोर्ट पर बुकिंग कराने पर 500 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चार्ज देना होता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

एयरएशिया इंडिया ने एक बयान में बताया कि यह अतिरिक्त सामान शुल्क डोमेस्टिक उड़ान के प्रस्थान के दो घंटे पहले तक बुक कराया जा सकता है. एयरएशिया इंडिया कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित नहीं करती है. यह वर्तमान में केवल घरेलू उड़ानें संचालित करता है.

टाटा ग्रुप ने दिया अधिग्रहण का ऑफर

पिछले महीने टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) ने एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) के अधिग्रहण के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) को एक प्रस्ताव भेजा था.

एयरएशिया में टाटा संस की हिस्सेदारी

एयरएशिया इंडिया में 83.67 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (Tata Sons Private Limited) के पास बहुमत है. एयरलाइन में शेष हिस्सेदारी एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (AAIL) के पास है, जो मलेशिया के एयरएशिया समूह (AirAsia Group) का हिस्सा है.