बजट एयरलाइन कंपनी एयरएशिया इंडिया (AirAsia india) ने मंगलवार को दावा किया कि वह पैसेंजर्स के साथ टैक्सीबोट सेवाएं (Taxibot service) शुरू करने वाली दुनिया का पहली एयरबस ऑपरेटर बन गई है. कंपनी ने कहा कि इस कदम से एयरएशिया इंडिया को फ्लाइट ऑपरेशन में स्थिरता और दक्षता हासिल करने में मदद मिलेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, जीएमआर की तरफ से ऑपरेट किए जा रहे दिल्ली एयरपोर्ट ने साल 2019 में दुनिया में पहली बार टैक्सीबोट सेवा की शुरुआत की थी.

टैक्सीबोट रोबोट का इस्तेमाल करने वाला एयरक्राफ्ट वाहक है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, टैक्सीबोट रोबोट का इस्तेमाल करने वाला एयरक्राफ्ट वाहक है, जो विमान को पार्किंग से रनवे तक और रनवे से पार्किंग तक लाता और ले जाता है. टैक्सीबोट विमान ईंधन के इस्तेमाल, उत्सर्जन और एयरपोर्ट पर शोर के स्तर को कम करता है और यह एक हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक इंजन से चलता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

दुनिया का पहला एयरबस ऑपरेटर बनना गर्व की बात

एयरएशिया इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील भास्करन (Sunil Bhaskaran) ने कहा कि एयरएशिया इंडिया के लिए दुनिया का पहला एयरबस ऑपरेटर बनना गर्व की बात है, जिसने पैसेंजर्स के साथ टैक्सीबोट सेवाएं शुरू की हैं. हम विमानन क्षेत्र में नई और प्रेरक संभावनाओं का पता लगाने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं. एयरएशिया इंडिया ने कहा कि उसने केएसयू एविएशन के साथ पार्टनरशिप की है, जो भारत में टैक्सीबोट के स्पेशल ऑपरेटर है.

40 टैक्सीबोट और चालू होने की उम्मीद

सुनील भास्करन ने कहा कि हम दिल्ली एयरपोर्ट पर कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी लाने की अपनी कोशिश में एयरएशिया को अपना भागीदार बनाकर बहुत खुश हैं. केएसयू के मुताबिक, भारतीय हवाई अड्डों पर तैनात टैक्सीबोट के वर्तमान बेड़े ने लगभग 1,500 टैक्सीबोटिंग संचालन पूरा कर लिया है और अतिरिक्त 40 टैक्सीबोट देश के अलग-अलग हवाई अड्डों पर चालू होने की उम्मीद है.