यात्री विमानन कंपनी, विस्तारा (Vistara) को अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की अनुमति दे दी गई है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने कहा, "विस्तारा को अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की अनुमति दे दी गई है."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विस्तारा ने कहा, "हम नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ मिलकर बराबर काम कर रहे हैं. उचित समय पर खास विवरण दिए जाएंगे." यह विमानन कंपनी, टाटा संस लिमिटेड और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड का एक संयुक्त उपक्रम है, जिसमें टाटा संस की हिस्सेदारी 51 फीसदी है.

फिलहाल इसकी उड़ानें 24 स्थानों के लिए हैं, और सप्ताह में 22 विमानों के जरिए 800 से अधिक उड़ानें होती हैं.

इससे पहले विस्तारा ने अप्रैल 2019 से दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए नई सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. 3 अप्रैल से डिब्रूगढ़ से बागडोगरा के लिए उड़ान होगी. वही उड़ान दिल्ली आएगी. बागडोगरा-डिब्रूगढ़ फ्लाइट के लिए टिकट 2,399 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं. विस्तारा की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए टिकट की कीमत 4,999 रुपये है.