Air Vistara ने कहा है कि अगर 3 मई 2020 को Lockdown खत्‍म होता है तो उड़ान सेवा शुरू करने के लिए उसने पूरी तैयारी कर ली है. इसके साथ ही Spicejet ने भी एक व्यापक खाका तैयार किया है. स्पाइसजेट नए प्रोटोकॉल के साथ एक बार फिर उड़ान सेवाओं को शुरू करने के लिए तैयारी कर रही है, ताकि जब परिचालन शुरू हो तो इन प्रोटोकॉल नियमों को बेहतर तरीके से निभाया जा सके.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Air Vistara ने बयान में कहा कि कंपनी 4 मई से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए तैयार है. लेकिन इस दौरान तय प्रोटोकॉल का पूरी तरह माना जाएगा. इसमें हर उड़ान के बाद Aircraft के सैनिटाइजेशन से लेकर स्‍टाफ के फेस मास्‍क पहनने तक सारे उपाय शामिल हैं.

Air Vistara के मुताबिक उड़ान शुरू होने के बाद ऑन ग्राउंड एयर स्‍टाफ को फेस मास्‍क, हैंड ग्‍लबज पहने रखने की हिदायत है. सभी Aircraft PPE से लैस होंगे. इनमें सैनिटाइजर वाइप्‍स और थर्मामीटर शामिल है. 

उड़ान के दौरान अगर किसी यात्री को बुखार या सांस से संबंधित बीमारी सामने आती है तो तत्‍काल एयरपोर्ट मेडिकल टीम को संपर्क किया जाएगा. साथ ही केबिन क्रू और यात्री के बीच कम से कम कॉन्‍टेक्‍ट के उपाय किए जाएंगे. 

उधर, Spicejet ने जो खाका (ब्लूप्रिंट) खींचा है, उसमें सामाजिक दूरी (Social distancing) जैसे मानदंडों पर खरा उतरने के लिए तैयार किया जा रहा है. इसके तहत चेक-इन काउंटरों से लेकर टर्मिनल पर चलने वाली बसों और विमान पर सवार होने तक की प्रक्रिया के लिए विशेष तौर पर बरती जाने वाली हिदायतों पर जोर दिया जा रहा है.

Zee Business Live TV

एयरलाइन ने विशेष पहचान के लिए कोच और विमान सीटों को 'एक्स' निशान के साथ चिह्न्ति किया है. यहां तक कि विमान में चढ़ने वाली सीढ़ी को भी विशेष स्याही से ठीक प्रकार से चिह्न्ति किया गया है, जो कि रात को चमकेगी, जिससे रात में यात्रियों के बीच एक मीटर तक की दूरी बनाए रखने में आसानी होगी.

इसके अलावा एयरलाइन इन नई परिस्थितियों में ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड को संचालित करने के लिए चालक दल को प्रशिक्षित कर रही है. 

पिछले महीने विमानन नियामक डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने विमान के अंदर यात्रियों को एक दूसरे के बगल में नहीं बैठने और दो यात्रियों के बीच एक सीट छोड़ने के लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.