Air Suvidha: भारत सरकार ने सोमवार को विदेश से भारत आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दे दी है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एक ऑर्डर में बताया कि 22 नवंबर से भारत आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को एयर सुविधा फॉर्म नहीं भरना होगा. इस नोटिस में कहा गया है कि विदेशी यात्रियों को अब सेल्फ डिक्लेरेशन नहीं देना होगा. इससे पहले कोरोना महामारी को देखते हुए यात्रियों के लिए यह Air Suvidha फॉर्म भरना अनिवार्य था. देश में Covid 19 की पहली लहर के दौरान इस नियम को लागू किया गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

कोरोना की समीक्षा के बाद लिया फैसला

सरकार पैसेंजर्स के लिए Air Suvidha फॉर्म को लागू करने के बाद एक नियमित अंतराल पर इसकी समीक्षा करती रही है. ऐसी ही एक समीक्षा बैठक में कोरोना महामारी के वर्तमान हालात को देखते हुए सरकार ने इसे रद्द करने का फैसला किया है. एयर सुविधा पोर्टल (Air Suvidha Portal) पर फॉर्म भरने को बंद करने का मंत्रालय का फैसला देश भर में कोविड-19 मामलों में गिरावट के मद्देनजर आया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या है एयर सुविधा फॉर्म (What is Air Suvidha Form)

कोरोना महामारी की पहली लहर के बाद सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने विदेश से भारत आने वाले सभी नागरिकों के लिए एक सेल्फ डिक्लेरेशन के तौर पर एयर सुविधा पोर्टल (Air Suvidha Portal) पर मौजूद फॉर्म को भरना होता था. कोरोना मामलों में गिरावट के बाद सरकार ने इसे रोक दिया है. हालांकि नोटिस में कहा गया है कि कोरोना वायरस के मामलों को देखते इसकी समीक्षा की जा सकती है.