हवाई यात्रियों के लिए बुरी खबर! AIR इंडिया इस एयरलाइन के पैंसेजर को नहीं करेगी एडजस्ट
घाटे में चल रही निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज (Jet Airways) के अब तक कुल 19 विमान उड़ान नहीं भर सकते हैं. कंपनी ने यह विमान पट्टे पर लिए हैं और वह इनका किराया चुकाने में नाकाम रही है.
घाटे में चल रही निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज (Jet Airways) के अब तक कुल 19 विमान उड़ान नहीं भर सकते हैं. कंपनी ने यह विमान पट्टे पर लिए हैं और वह इनका किराया चुकाने में नाकाम रही है. इस बीच जेट के हवाई यात्रियों के सामने नया संकट खड़ा हो गया है. Air India ने उन्हें अपने विमान में एडजस्ट करने से इनकार कर दिया है.
हालांकि जब कोई एयरलाइन अपनी फ्लाइट कैंसिल कर दी है तो अन्य विमानन कंपनियां उनके यात्रियों को अपने विमान में एडजस्ट करती हैं. इसके एवज में उन्हें फ्लाइट कैंसिल करने वाली एयरलाइन से पेमेंट मिलता है.
एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि हम जेट एयरवेज और जेट लाइट के यात्रियों को अगले आदेश तक अपने विमान में जगह नहीं देंगे. दरअसल, भारी नकदी संकट के चलते इस माह में अब तक जेट के कुल 19 विमान परिचालन से बाहर हो चुके हैं. कंपनी इन विमानों का पट्टा किराया चुकाने में नाकाम रही है.
कंपनी का कहना है कि इन विमानों के खड़े होने से वह अपने नेटवर्क में व्यवधान को न्यूनतम करने के सभी प्रयास कर रही है और प्रभावित होने वाले यात्रियों को ‘सक्रिय’ तौर पर इसकी जानकारी दे रही है.
एजेंसी इनपुट के साथ