राष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया 19 सितम्बर से दिल्ली से दक्षिण कोरिया स्थित सियोल के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है. एयर इंडिया की ओर से इस रूट पर बोइंग 787-8 के जरिए यात्रियों को सेवा दी जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरू हुई बुकिंग

एयर इंडिया की 19 सितम्बर से शुरू हो रही दिल्ली - सियोल फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू की जा चुकी है. सियोल अपने चेरी के पेड़ों, खूबसूरत लैंडस्केप और कारोबार के लिए जाना जाता है. दिल्ली से दक्षिण कोरिया के बीच काफी यात्री कारोबार के सिलसिले में यात्रा करते हैं.

इस देश के लिए शुरू होगी सीधी फ्लाइट

एयर इंडिया (Air India) दिल्ली से टोरंटो के बीच 27 सितम्बर से एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी. 27 सितम्बर तक इस फ्लाइट का टिकट बुक करने पर इकोनॉमी क्लास के बेस फेयर में 05 फीसदी और बजनेस क्लास के बेस फेयर में 10 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.

 

लीजिए इस ऑफर का फायदा

इस ऑफर का फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप एयर इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट की बुकिंग करें. एक तरफ से टिकट बुक करने पर या राउंड ट्रिप टिकट बुक करने पर दोनों ही मामलों में ऑफर का लाभ मिलेगा.