PM मोदी की मुहिम का असर, रेलवे के बाद Air India की फ्लाइट्स में भी बैन हुई प्लास्टिक
एयर इंडिया 2 अक्टूबर से अपनी उड़ानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल ही बंद कर देगी. फ्लाइट में यात्रियों को दिए जाने वाले चिप्स और सैंडविच अब प्लास्टिक पैकिंग के स्थान पर बटर पेपर पाउच में परोसे जाएंगे.
इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की थी. उनकी यह अपील अब धीर-धीरे रंग ला रही है. सरकारी दफ्तरों में प्लास्टिक के इस्तेमाल को लगातार खत्म किया जा रहा है. इंडियन रेलवे ने प्लास्टिक पर रोक लगा दी है. रेलवे के बाद अब एयर इंडिया ने भी सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लागाने का फरमान जारी किया है.
एयर इंडिया 2 अक्टूबर से अपनी उड़ानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल ही बंद कर देगी. एयर इंडिया के मुताबिक, यहां 2 स्टेज में प्लास्टिक पर बैन लगाया जा रहा है. पहले स्टेज में एयर इंडिया एक्सप्रेस और Allaince air की उड़ानों में प्लास्टिक को बैन किया जा रहा है. दूसरे राउंड में एयर इंडिया की फ्लाइट्स में इसका इस्तेमाल बंद किया जाएगा.
एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट्स में प्लास्टिक के बैग, कप, प्लेट्स, छोटी बोतल और स्ट्रा आदि के इस्तेमाल को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
प्लास्टिक की जगह होगा इनका इस्तेमाल
- फ्लाइट में यात्रियों को दिए जाने वाले केला चिप्स और सैंडविच अब प्लास्टिक पैकिंग के स्थान पर बटर पेपर पाउच में परोसे जाएंगे.
- केक स्लाइस और मफिन अब प्लास्टिक के स्थान पर स्नैक्स बॉक्स में दिए जाएंगे.
- यात्रियों के ऑर्डर पर परोसे जाने वाले स्पेशल मील में प्लास्टिक के चम्मच-कांटों के स्थान पर लकड़ी के चम्मच या कांटे दिए जाएंगे.
- फ्लाइट क्रू को मिलने वाले खाने में हल्के स्टील के चम्मच और कांटों का इस्तेमाल किया जाएगा.
- प्लास्टिक के गिलास के स्थान पर पेपर के गिलास दिए जाएंगे.
- इसी तरह अब चाय प्लास्टिक कप के स्थान पर पेपर कप में परोसी जाएगी.