AIR INDIA new flights: टाटा समूह (AIR INDIA) की अगुवाई वाली दिग्गज एयरलाइन एयर इंडिया ने 24 नई फ्लाइट्स की शुरुआत की है. खास बात यह है कि इनमें सबसे ज्यादा 10 फ्लाइट सिर्फ दिल्ली-मुंबई रूट पर हुई हैं. अगर आपको आने वाले दिनों में एयर इंडिया से सफर करना है तो आपको इन नए फ्लाइट्स के रूट्स और टाइमिंग जरूरी जान लेनी चाहिए, ताकि प्लान करने में आपको सुविधा हो सके. एयरलाइन ने बड़े महानगरों के बीच एक्स्ट्रा फ्लाइट्स (Air India new extra flights) की शुरुआत की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई से इन शहरों के लिए शुरू हुई हैं एक्स्ट्रा फ्लाइट

एयर इंडिया ने मुंबई से दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, औरंगाबाद और पटना के लिए एक्स्ट्रा फ्लाइट शुरू की है. मुंबई-दिल्ली के बीच 10 फ्लाइट्स के अलावा, दिल्ली-बेंगलुरु के बीच 7, दिल्ली-अहमदाबाद के बीच 3 और दिल्ली-औरंगाबाद के बीच एक रिवाइज्ड फ्लाइट शुरू की है. इसके अलावा AIR INDIA ने मुंबई-चेन्नई के बीच 4 फ्लाइट, मुंबई-बेंगलुरु के बीच 4 फ्लाइट, मुंबई-हैदराबाद 3 फ्लाइट, मुंबई-पटना 1 फ्लाइट (रिवाइज्ड) और मुंबई-औरंगाबाद के बीच एक फ्लाइट (रिवाइज्ड) शुरू की है. 

यहां देखें फ्लाइट की टाइमिंग और सफर में लगने वाला समय

एयर इंडिया (AIR INDIA) की इन शहरों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की गई है. इसका शिड्यूल भी एयरलाइन ने जारी किया है और टिकट की बुकिंग भी शुरू है. एयरलाइन के पास नैरोबॉडी बेड़े में इस समय 70 विमान मौजूद हैं, जिनमें से 54 वर्तमान में सेवा योग्य हैं. बाकी 16 विमान 2023 की शुरुआत में धीरे-धीरे सेवा में लौट आएंगे.आप फ्लाइट टिकट एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.airindia.in/ पर भी विजिट कर बुक कर सकते हैं.

एयर इंडिया का भविष्य बहुत उज्ज्वल

एयर इंडिया (AIR INDIA) के बेड़े को बढ़ाने की योजना के बारे में पूछे जाने पर एयरलाइन के सीईओ-एमडी कैंपबेल विल्सन कहते हैं कि हम उन चीजों पर उचित समय पर कमेंट करेंगे. एयर इंडिया का भविष्य बहुत उज्ज्वल होने वाला है. यह बहुत रोमांचक है, मैं यहां आकर खुश हूं लेकिन मेरे पास और कोई कमेंट करने के लिए फिलहाल कुछ नहीं है.