एयर इंडिया के पायलट ने भेजा 'हाईजैक' का सिग्नल, दिल्ली से मुंबई तक मच गया हड़कंप
Air India की एक फ्लाइट (AI 2957) ने सोमवार रात 8.40 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से उड़ान भरी. उड़ान के तुरंत बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को विमान के पायलट की तरफ से हाईजैक का सिग्नल मिला.
![एयर इंडिया के पायलट ने भेजा 'हाईजैक' का सिग्नल, दिल्ली से मुंबई तक मच गया हड़कंप](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/29/209360-air-india-reuterss.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Air India Plane Hijack: सोमवार की रात दिल्ली से लेकर मुंबई तक की सुरक्षा एजेंसियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट के पायलट ने ATC को हाईजैक सिग्नल भेज दिया. कुछ ही देर में सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर मुस्तैद हो गईं. हालांकि, गनीमत रही कि इस फ्लाइट को सुरक्षित मुंबई एयरपोर्ट पर उतार लिया गया और प्लैन हाईजैक की बात सही साबित नहीं हुई.
क्या है मामला?
बता दें कि सोमवार (27 जनवरी) को Air India की एक फ्लाइट (AI 2957) रात 8.40 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से उड़ान भरी. उड़ान के तुरंत बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को विमान के पायलट की तरफ से हाईजैक का सिग्नल मिला. ये सिग्नल लगातार ATC को मिलता रहा. फ्लाइट AI 2957 में कुल 126 पैसेंजर्स मौजूद थे.
अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसी
पायलट की तरफ से हाईजैक का सिग्नल मिलते ही ATC ने प्रोटोकॉल के तहत तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया. इसमें मुंबई एयरपोर्ट, सुरक्षा एजेंसियों और भारतीय वायुसेना शामिल है. कुछ ही देर में दिल्ली पुलिस, एयरपोर्ट सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) और एयर फोर्स के प्रतिनिधियों की एक सेंट्रल कमिटी बना दी गई, जिसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर CISF, NSG तैनात कर दी गई थी.
गलती से एक्टिव हुआ अलार्म
TRENDING NOW
थोड़ी ही देर बाद विमान के पायलट ने ये बताया कि हाईजैक का ये अलार्न गलती से एक्टिव हो गया था. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने बिना कोई कोताही बरते हुए पूरी सतर्कता के साथ विमान की इमरजेंसी लैंडिंग मुंबई एयरपोर्ट पर कराई और सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित उतार लिया. प्रोटोकॉल के तहत विमान को अलग ले जाकर एजेंसियां जांच कर रही हैं.
06:22 PM IST