Air India Peeing Incident: न्यूयॉक से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत एक पैसेंजर द्वारा महिला पैसेंजर पर पेशाब करने की घटना के बाद एक और ऐसी ही शर्मनाक वारदात सामने आई है, जहां नशे में धुत एक पैसेंजर ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया. एयर इंडिया (Air India) की यह फ्लाइट पेरिस से दिल्ली आ रही थी. हालांकि आरोपी के माफी मांगने के बाद शराबी पैसेंजर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. एयरलाइन्स से जुड़े अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है. 

कब हुई घटना?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Air India के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना छह दिसंबर को एयर इंडिया की उड़ान संख्या 142 में हुई और विमान के पायलट ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) को इस मामले की जानकारी दी थी, जिसके बाद यात्री को हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि पैसेंजर किस कैटेगरी में ट्रैवल कर रहे थे.

हिरासत में लिया गया पैसेंजर

दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर उतरा था. एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों को बताया गया कि पुरुष पैसेंजर नशे की हालत में था और क्रू के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है और उसने विमान में सवार एक महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

उन्होंने बताया कि CISF के कर्मचारियों ने पुरुष पैसेंजर को विमान से उतरते ही हिरासत में ले लिया था और दोनों यात्रियों के बीच आपसी समझौता होने और आरोपी के लिखित माफी मांगने के बाद उसे जाने दिया गया.

शराबी पैसेंजर ने जिस महिला के कंबल पर पेशाब किया था, उसने शुरुआत में लिखित शिकायत दी थी, हालांकि बाद में उसने प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया और एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों ने सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे जाने दिया. 

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

बता दें कि इससे पहले 26 नवंबर को भी एयर इंडिया (Air India) के न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में एक नशे में धुत पैसेंजर ने एक बुजुर्ग महिला पैसेंजर के ऊपर पेशाब कर दिया था. पीड़ित महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए कई सारी टीमें भी बनाई गई है.