Air India की फ्लाइट से करनी है यात्रा तो बैगेज की नहीं करनी होगी चिंता, एयरलाइंस ने दी ये सुविधा
एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. एयरलाइंस ने यात्रियों को अब ज्यादा बैगेज ले जाने की सुविधा दी है. एयरलाइंस ने कोरोना महामारी के चलते यात्रियों के बैगेज में कमी की थी.

एयर इंडिया के यात्री अब ले जा सकेंगे ज्यादा बैगेज ( फोटो- रॉयटर्स)
एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. एयरलाइंस ने यात्रियों को अब ज्यादा बैगेज ले जाने की सुविधा दी है. एयरलाइंस ने कोरोना महामारी के चलते यात्रियों के बैगेज में कमी की थी.
एयरलाइंस की ओर से दी गई राहत के बाद अब इकोनॉमी क्लास में यात्री 25 किलो और बिजिनेस क्लास में 35 किलो तक बैगेज बिना किसी शुल्क के ले जा सकेंगे. इससे ज्यादा बैगेज होने पर यात्रियों को चार्ज देना होगा. एयरलाइंस की ओर से बैगेज पर प्री-कोविड नियम लागू किए जाने को लेकर ट्वीट करके जानकारी दी गई है. यात्री बैगेज के नियमों के बारे में ज्यादा जानकारी http://airindia.in/baggage.htm वेबसाइट से ले सकते हैं.
#FlyAI : Air India is glad to be able to offer its unparalled maximum baggage allowance again! 35 kgs for Business Class; 25 kgs for Economy Class! Leave your weight of worries with us & enjoy your flight. For more information, please click on https://t.co/uAJ221C8u3 pic.twitter.com/K36Envonzm
— Air India (@airindiain) October 11, 2020
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
एयर इंडिया ने लॉकडाउन के बाद जब उड़ानें शुरू की गईं थीं तो बैगेज के लिए नए नियम बनाए थे जिसके तहत एयर इंडिया ने सिंगल बैगेज को मंजूरी दी थी जिसका वजन अधिकतम 23 किलो हो सकता था. यानी यात्री अपने साथ एक ही बैगेज ले जा सकता था. उसका वजन 10 किलो हो या 23 किलो.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कोरोना महामारी के चलते बने हालात, सिक्योरिटी जांच और चेकइन प्रॉसेस में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को एयरपोर्ट पर थोड़ा जल्दी पहुंचने की सलाह दी है. एयरलाइंस ने यात्रियों से कहा है कि इस बात का ध्यान रखें कि एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उनके लिए चेकइन के लिए काफी समय हो.
04:30 PM IST