Air India के पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी, दिल्ली से वियतनाम के इस शहर के लिए शुरू हुई नॉन स्टॉप फ्लाइट, चेक करें किराया
Air India non stop Flight for Ho Chi Minh City: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन Air India ने वियतनाम की हो ची मिन्ह सिटी (SGN) के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की है.
Air India non stop Flight for Ho Chi Minh City: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन Air India ने वियतनाम की हो ची मिन्ह सिटी (SGN) के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की है. एयर इंडिया की ये फ्लाइट नई दिल्ली से हो ची मिन्ह सिटी की लिए नॉन स्टॉप उड़ान भरेगी. इसे हफ्ते में पांच दिन - सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को उड़ाया जाने वाला है. इसके लिए एयरलाइंस दो-कैटेगरी के कॉन्फ़िगर एयरबस A320neo का इस्तेमाल करेगी.
क्या होगा शेड्यूल और किराया
एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई दिल्ली से हो ची मिन्ह सिटी का ये सफर सिर्फ 5 घंटे और 10 मिनट में पूरी हो जाएगी. इसमें इकोनॉमी क्लास का किराया 12430 रुपये और बिजनेस क्लास में 47537 रुपये की शुरुआती कीमत पर टिकट बुक होगा.
इन पैसेंजर्स को मिलेगी राहत
एयर इंडिया ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि वियतनाम में ये नया रूट दक्षिण पूर्व एशिया में Air India के डेस्टिनेशन नेटवर्क को और मजबूत करेगा, भारत और वियतनाम के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या के लिए एक नया उड़ान विकल्प प्रदान करेगा और वियतनामी यात्रियों के लिए एयर इंडिया के वैश्विक रूट नेटवर्क तक पहुंचने के लिए नए कनेक्शन खोलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vietnamaste!
— Air India (@airindia) April 10, 2024
With our new Delhi to Ho Chi Minh City route, taste the flavours and soak in the energy of this vibrant city. Now flying 5x weekly non-stop.
Tag someone you'd travel to Vietnam with!
Bookings Open!#FlyAI #AirIndia #NonStopExperiences #vietnam #vietnamtravel pic.twitter.com/Zm9DfFE4Fu
ये नई सर्विस यू.एस., कनाडा, यूके और यूरोप के यात्रियों के लिए दिल्ली के रास्ते वियतनाम के लिए सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्शन भी सक्षम करेगी. वर्तमान में, एयर इंडिया सिंगापुर, बैंकॉक और फुकेत (थाईलैंड), और यांगून (म्यांमार) के लिए नॉन-स्टॉप उड़ानें उड़ाती है.
07:09 PM IST