Air India: राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया (AIR INDIA) को बेचने के अपने दूसरे प्रयास में सरकार ने सोमवार को एयर इंडिया में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए संभावित खरीदारों से एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (EOI) आमंत्रित किया. इसके साथ ही पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) और एआईसैट्स (AI SATS) के लिए भी ईओआई आमंत्रित की गई है. लेकिन इस बीच एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है. इस मामले से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, विनिवेश के दौरान केंद्र सरकार एंप्‍लाई स्‍टॉक ओनरशिप प्‍लान (ESOPs) के तहत एयर इंडिया के 98 करोड़ शेयर कंपनी के कर्मचारियों में बांटने की तैयारी है. इसका मतलब हर कर्मचारी को एक लाख से भी ज्यादा शेयर मिलेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा कि एयर इंडिया एक्‍सप्रेस के साथ एयर इंडिया एक अच्छा एसेट है. इसमें कहा गया है कि सफल बोली लगाने वाला एयर इंडिया ब्रांड नाम का भी इस्‍तेमाल कर सकेगा.

टेंडर डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि एयरलाइन के जो परमानेंट कर्मचारियों को 3 प्रतिशत शेयर दिए जाएंगे. बता दें, इस समय एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्‍सप्रेस में 17,984 कर्मचारी हैं जिसमें 9,617 कर्मचारी परमानेंट बेसिस पर हैं. आंकड़ों के हिसाब से अगले पांच साल में करीब 36 प्रतिशत परमानेंट कर्मचारी रिटायर होने जा रहे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) इच्छुक बोलीदाताओं के लिए वित्तीय क्षमता की स्थिति तय करती है. ईओआई जमा करने के लिए और प्रस्तावित लेन-देन के दूसरे चरण के लिए योग्यता पर विचार करने के लिए आईबी (चाहे एकमात्र बोली लगाने वाला हो या संघ हो) को न्यूनतम नेटवर्थ 35,000 करोड़ रुपये के मानदंडों को पूरा करना होगा. ईओआई जमा करने की अंतिम तिथि 17 मार्च, 2020 है. योग्य बोलीदाताओं को 31 मार्च तक सूचित कर दिया जाएगा.