World Earth Day 2023: अर्थ डे के मौके पर एयर इंडिया ने अपने वर्ल्डवाइड नेटवर्क में सभी उड़ानों में लगभग 80% तक सिंगल-यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की घोषणा की है.  पर्यावरण को बचाने के लिए कई ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं.  सबसे पहला कदम यह है कि विमान कंपनी ने 500 ml की पानी की बोतल को बंद कर दिया है. सिर्फ मिल ट्रे में ही पानी की बोतल दी जाएगी. वातावरण को लेकर उठाया गया कदम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा समूह के नेतृत्व वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया ने एक बयान में बताया कि एयर इंडिया के निजीकरण के बाद से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में काफी कमी आयी है.  इसका समर्थन कैटरिंग वेंडर्स और कई विक्रेताओं ने किया है. इसका उद्देश्य वातावरण पर सिंगल यूज प्लास्टिक का दुष्प्रभाव कम करना है.

कंपनी के अनुसार किए गए बदलाव

  • घरेलू उड़ानों में 200 मिलीलीटर पानी की बोतलों में कटौती की जाएगी.
  • अब पैसेंजर को सिर्फ पूर्व-निर्धारित भोजन ट्रे पर परोसा जाएगा.
  • पानी की एक लीटर की बोतल सर्व करने की शुरुआत की जाएगी.
  • कटलरी के प्लास्टिक जिप लॉक बैग पैकिंग की जगह पेपर पैकेजिंग का उपयोग किया जाएगा.प्लास्टिक के स्ट्रा की जगह कागज के स्ट्रा दिए जाएंगे.

क्या है साल 2023 की थीम इस साल वर्ल्ड अर्थ डे की थीम है, ‘इन्वेस्ट इन आवर प्लांट (Invest in our planet), मतलब ‘हमारे ग्रह में निवेश करें’.