Air India Housing Colony: एयर इंडिया के कर्मचारियों को बहुत जल्द सरकारी कॉलोनियों का अपना आवास खाली करना पड़ सकता है. एक ऑफिशियल डॉक्यूमेंट के मुताबिक, टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) ने अपने कर्मचारियों को 26 जुलाई तक सरकारी कॉलोनियों के आवास को खाली करने के लिए कहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार एयरलाइन ने इसे लेकर अपने अपने कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किया है. टाटा ग्रुप (Tata Group) द्वारा एयरलाइन के अधिग्रहण के बाद कर्मचारियों को सरकारी आवास छोड़ने के लिए कहा जा रहा है. 

टाटा ग्रुप की है एयरलाइन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा ग्रुप ने पिछले साल 8 अक्टूबर, 2022 को एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए बोली जीती थी. विनिवेश की शर्तों के अनुसार, एयर इंडिया की गैर-प्रमुख संपत्तिया जैसे हाउसिंग कॉलोनियां सरकार के पास ही रहेंगी. एयर इंडिया के पास दो प्रमुख हाउसिंग कॉलोनियां हैं. इनमें से एक दिल्ली और दूसरी मुंबई में है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

26 जुलाई तक खाली करना होगा आवास

एयर इंडिया द्वारा 18 मई को जरी एक आदेश के मुताबिक कंपनी ने एआई एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (AIAHL) से 17 मई, 2022 को मिले एक ई-मेल के अनुरूप अपने कर्मचारियों को 26 जुलाई तक कंपनी के आवास को खाली करने के लिए एक रिमांडर भेजा है. यह विशिष्ट वैकल्पिक तंत्र (AISAM) के जरिए उन्हें पहले ही अवगत करा दिया गया है.

कर्मचारियों को भेजा नोटिस

इसमें आगे कहा गया कि AIAHL के उपरोक्त निर्देशों के अनुरूप कंपनी के आवास में रहने वालों के लिए एक नोटिस भी जारी किया गया है.

AIAHL की स्थापना 2019 में केंद्र द्वारा विनिवेश के बाद Air India समूह की गैर-प्रमुख संपत्तियों को बेचकर ऋण से निपटने के लिए की गई थी.

क्या है AISAM

AISAM को एयर इंडिया के विनिवेश के काम को संभालने के लिए बनाया गया था, जिसमें कई सारे मंत्री शामिल हैं. इसकी अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करते हैं. इसके अलावा इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हैं. 

एयर इंडिया ने इस मामले में अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.