Air India flights: एयर इंडिया के पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है. एविएशन कंपनी ने बताया कि वह 20 अगस्त से देश में 24 अतिरिक्त डोमेस्टिक फ्लाइट्स का संचालन करने जा रही है. इसके साथ ही पैसेंजर्स को विभिन्न रूटों पर एक्स्ट्रा फ्लाइट सर्विस मिलने वाली है. एयरलाइन ने बताया कि इन 24 अतिरिक्त फ्लाइट्स को वह दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद और मुंबई से चेन्नई और हैदराबाद के बीच संचालित करेगी. इसके साथ ही मुंबई-बेंगलुरु और अहमदाबाद-पुणे रूट पर भी एक नई फ्लाइट सर्विस शुरू होगी. 

वापस पटरी पर आ रही है सेवा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा, "पिछले छह महीनों में, एयर इंडिया फ्लाइट सर्विस को वापस से लाइन पर लाने के लिए हमारे स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रही है और हमें खुशी है कि हमारे प्रयासों का फल अब मिल रहा है."

एयर इंडिया के पास है 70 विमानों का बेड़ा

बता दें कि एयर इंडिया (Air India) के पास वर्तमान में 70 विमानों का बेड़ा है, जिसमें से 54 सर्विस के लायक हैं. एयरलाइन ने बताया कि 2023 की शुरुआत में शेष 16 विमान भी सेवा में लौट आएंगे.

सरकार ने हटा दिया एयर फेयर कैप

एयर इंडिया ने अपने फ्लाइट्स सेवा में विस्तार का ये ऐलान ऐसे समय में किया है, जब एक दिन पहले ही सरकार ने एयरलाइन कंपनियों के लिए जारी एयर फेयर कैप को हटाने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले के बाद एयरलाइन कंपनियां मिनिमम और मैक्सिमम किराये को तय कर सकेंगी. यह फैसला 31 अगस्त से लागू होगा. आपको बता दें, सरकार ने बीते 18 सितंबर 2021 को बदलाव करते हुए प्राइस कैपिंग लागू कर दिया था. यानी सरकार ने मैक्सिमम किराये (Flight Fare maximum fare caping) पर लिमिट तय कर दी थी. तब से हर 15 दिनों पर फेयरकैप (AIR Fare cap) रिवाइज होता आया है.

एयरलाइन कंपनियों को होगा फायदा

एयरलाइंस से एयरफेयर कैप (AIR Fare Cap) हटाने के फैसले से इंडिगो, स्पाइसजेट लिमिटेड, एयर इंडिया और विस्तारा सहित कई डोमेस्टिक एयरलाइन कंपनियों को राहत मिलेगी. इस फैसले से एयरलाइंस को टिकटों की स्वतंत्र रूप से कीमत तय करने की अनुमति मिल जाएगी. 

क्यों लिया गया फैसला

खबर के मुताबिक, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि डेली डिमांड और एयर टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करने के बाद विमान किराया कैप हटाने का फैसला लिया गया है. एटीएफ की कीमतें, जो फरवरी 2022 से रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं, पिछले कुछ हफ्तों से नीचे आ रही हैं. सरकार के आदेश में कहा गया है कि शिड्यूल फ्लाइट ऑपरेशन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद एयरलाइन के लिए यह फैसला हुआ है.