दिल्ली-मुंबई (Delhi Mumbai) रूट पर उड़ानों की संख्या में कमी होने से हवाई किराया (Air Fare) बढ़ा दिया गया है. उड़ानों की संख्या में कमी मुंबई हवाईअड्डे पर मरम्मत कार्य (Maintanenace) से रनवे बंद होने के कारण की गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेकमाईट्रिप (Make My trip) के अनुसार, देश के सबसे व्यस्त दिल्ली-मुंबई सेक्टर के एक तरफ के टिकट का मूल्य 15 नवंबर तक के लिए 3,000 से 3,500 है, जो कम कीमत वाली फ्लाइटों जैसे गोएयर (GoAir) और स्पाइसजेट (Spicejet) का किराया है.

एयरलाइन (Airline) के एक कार्यकारी ने कहा कि मुंबई हवाईअड्डे पर रनवे बंद होने के कारण कुल उड़ानों की आवाजाही कमी आई है. नतीजतन, हवाई टिकटों की कीमत में मामूली बढ़ोतरी हुई है.

उन्होंने कहा कि उड़ानों की संख्या में 10 फीसदी की कमी आई है. चूंकि मांग कम है, मौजूदा क्षमता ज्यादा है और इसलिए कीमतें उचित हैं. पहले जब पीक सीजन के दौरान रूट पर एक तरफ के टिकट की कीमतें 20,000 रुपये तक पहुंच गई थीं, हम उस तरह की स्थिति इस बार नहीं देख रहे हैं.

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने हवाई किरायों में ज्यादा बढ़ोतरी होने से इनकार किया, जैसा कि रिपोर्ट की जा रही है.