कल से सस्ता हो सकता है हवाई सफर! फ्लाइट टिकट के नियमों में होने जा रहा ये बड़ा बदलाव
Air Fare Cheap: कल से हवाई टिकट के नियमों पर एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इस नियम के बदलाव से हवाई टिकट महंगे भी हो सकते हैं और सस्ते भी हो सकते हैं.
Air Fare Cheap: अगर आप भी हवाई यात्रा से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. 31 अगस्त के बाद हवाई टिकट के नियमों में ऐसा बदलाव होने जा रहा है, जिससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. त्योहारी सीजन के दौरान बहुत से लोग एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं, इस दौरान हवाई टिकटों पर भारी ऑफर भी आते हैं. लेकिन सरकार की ओर से लागू प्राइस कैप की वजह से कई एयरलाइन कंपनियां ग्राहकों को ऐसे लुभावने ऑफर नहीं दे पा रही थी. लेकिन कल यानी 31 अगस्त के बाद से सरकार की ओर से लगाया गया प्राइस कैप (Price Cap Removed) का नियम हटा दिया जाएगा, जिसके बाद हवाई यात्रा के टिकटों पर असर देखने को मिल सकता है.
सरकार ने लगाई थी अपर और लोअर लिमिट
बता दें कि कोरोना काल में सरकार की ओर से हवाई यात्रा पर अपर और लोअर लिमिट को लगाया था. सरकार ने किराए की लिमिट तय की थी, जिसे सभी एयरलाइन कंपनियों को पालन करना था. इस लिमिट के मुताबिक ही एयरलाइन कंपनियां अपने टिकट के दाम तय करती थी. लेकिन ये नियम अब 31 अगस्त से खत्म होने जा रहा है.
31 अगस्त के बाद से हवाई टिकटों पर लगने वाला प्राइस कैप खत्म कर दिया जाएगा और एयरलाइन कंपनियां अपने हिसाब से टिकटों का किराया घटा और बढ़ा सकती हैं. केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में इसकी जानकारी दी थी कि 27 महीने के अंतराल के बाद प्राइस कैप को 31 अगस्त से हटा लिया जाएगा.
क्यों हटाया जा रहा है प्राइस कैप
बता दें कि हवाई यात्रायों के लिए यात्रियों की मांग और घरेलू उड़ानों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्राइस कैप को हटाने का फैसला लिया गया है. एटीएफ की कीमतें पिछले कुछ हफ्ते से रिकॉर्ड लेवल से नीचे फिसल रही हैं.
वहीं सरकार ने कोरोना काल में प्राइस कैप लगाया था. उस दौरान हवाई सफर ठप्प हो गया था. मई 2020 में जब इसे दोबारा शुरू किया गया तो सरकार ने घरेलू हवाई सफर के लिए न्यूनतम और अधिकतम किराया तय कर दिया. सरकार ने न्यूनतम किराया इसलिए लगाया कि विमानन कंपनियों के हितों की सुरक्षा हो सके और अधिकतम कैप इसलिए लगाया था कि यात्रियों को अधिक किराया ना देना पड़े.