Air Asia Thiruvananthapuram-Kuala Lumpur Flight Service: एयर एशिया बरहाद 21 फरवरी से तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के लिए सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू करने जा रही है. तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा कि Air Asia Berhad 180 यात्रियों की क्षमता वाले Airbus 320 विमान के साथ तिरुवनंतपुरम-कुआलालंपुर सेवा का संचालन करेगी.

क्या है शेड्यूल?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर एशिया की ये फ्लाइट हफ्ते में मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी. ये फ्लाइट रात 11.50 बजे तिरुवनंतपुरम पर आकर देर रात 12.25 पर प्रस्थान कर लेगी. 

इन देशों के लिए भी उड़ेगी फ्लाइट

तिरुवनंतपुरम से यह एयर एशिया (Air Asia) की पहली सेवा होगी. इसमें कहा गया है कि कुआलालंपुर के अलावा एयर कैरियर ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर आदि देशों को अच्छी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

बयान में कहा गया है कि पूर्वी एशियाई देशों के लिए अधिक कनेक्टिविटी की मांग लंबे समय से की जा रही है, जिसमें आईटी कंपनियां भी शामिल हैं. बयान में कहा गया है कि इस सेवा से केरल और दक्षिण तमिलनाडु के यात्रा और पर्यटन क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा.