Vistara के विमान को अफगानिस्तान ने नहीं दी अपने एयरस्पेस में एंट्री, वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर करनी पड़ी लैंडिंग
Vistara Frankfurt Flight bomb threat: अफगानिस्तान के अधिकारियों ने फ्रैंकफर्ट जाने वाले विस्तारा एयरलाइन के विमान को अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी.
Vistara Frankfurt Flight bomb threat: अफगानिस्तान के अधिकारियों ने रविवार को फ्रैंकफर्ट जाने वाले विस्तारा एयरलाइन के विमान को अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि विमान में बम होने का खतरा था, जिसके बाद विमान को दिल्ली वापस लौटना पड़ा. सूत्रों ने यह जानकारी दी .
विमान में सवार थे 240 पैसेंजर्स
सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान संख्या यूके25 का संचालन बोइंग 787 विमान द्वारा किया गया और इसमें 240 से अधिक लोग सवार थे.
अफगानिस्तान ने नहीं दी मंजूरी
उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान के अधिकारियों ने बम की धमकी के कारण अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी.
दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई सुरक्षित लैंडिंग
सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान के अधिकारियों द्वारा अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की अनुमति देने से इनकार करने के बाद विमान वापस लौट आया और शाम को चार बजकर 20 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया. इस मामले पर एयरलाइन ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की.